बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करेंगे पीएम, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

मिर्जापुर/बाणसागर नहर परियोजना और अन्य योजनाओं के लोकार्पण के लिए 15 जुलाई को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के तैयारियों को देखने जनपद में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरक्षण कर तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल किया।

जिले में तय समय से देर से पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ पहले बाड़सागर डैम अदवा पहुंचे जहां लगभग 20 मिनट तक जलासय और डैम के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह चंदईपुर स्थित प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मंच पर पहुंच कर अधिकारियों से कार्यक्रम के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने पास खड़े एसपी आशीष तिवारी से जनसभा में भाग लेने आने वाले लोगों के लिए पार्किंग के बारे में पूछा तो पास खड़े एसपी ने बताया कि दो किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

जिस पर सीएम ने पार्किंग सभा स्थल से पाँच सौ मीटर दूर रखने का निर्देश एसपी को दिया।नजिससे जनसभा में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो। वही पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की मैं यहां पर बाणसागर परियोजना का निरीक्षण करने आया हुआ था। जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 तारीख को होना है इस परियोजना से 170000 किसान लाभान्वित होंगे तथा 150000 हेक्टेयर जमीन सीधे-सीधे सिंचित होगी। मिर्जापुर को हमने मेडिकल कॉलेज दे दिया है जिसके बनने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू हो जाएगी।

News Reporter
error: Content is protected !!