; जिलाधिकारी के निर्देश पर अलकनंदा वन विभाग गोपेश्वर ने लगाया जनता दरबार
जिलाधिकारी के निर्देश पर अलकनंदा वन विभाग गोपेश्वर ने लगाया जनता दरबार

सन्तोषसिंह नेगी / चमोली /पोखरी ब्लाक के गुडम ग्राम सभा में जिलाधिकारी के निर्देश पर अलकनंदा वन विभाग गोपेश्वर के प्रभारी सुरेन्द्रप्रताप सिंह के द्वारा ग्रामीणों की  जन समस्यायें सुनी गयी जिसमें ग्रामीणों के द्वारा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, सिंचाई आदि मुद्द उठाये गये व कुछ समस्याओं का उस समय निस्तारण किया गया

वही ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय गुडम में छात्रा संख्या  कम होने से बन्द होने की आशंका व्यक्त कर कहा अगर स्कूल बन्द होती है तो गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित रहे जाइगे इस पर  डीएफओ सुरेंद्र प्रतापसिंह ने कहा सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत है प्रतेक बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है उन्होंने कहा सरकार का  गांव -गांव तक जाने का उदेश्य हर गरीब परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके

अलकनंदा

समाज कल्याण द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओ व कृषि विभाग ,सिंचाई,  ग्राम पंचायतों में चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कि गयी।

इस अवसर पर    ग्राम विकास अधिकारी व सहायक प्रदीप असवाल,  रविंद्रसिंह भण्डारी वन दरोगा, केशव आर्य वन दरोगा नागनाथ, लखपत सिंह नेगी वन आरक्षी ,दर्शनसिंह भण्डारी वन आरक्षी सेपतसिंह रावत वन आरक्षी ग्राम प्रधान गुड्डी देवी, कुंवरसिंह ,राकेशसिंह,राजेन्द्रसिंह, सुदानसिंह भीमराजसिंह ,सतीशसिंह आदि मौजूद थे

News Reporter
error: Content is protected !!