; कोरोना महामारी के उपरान्त सी.एम.एस. के समर कैम्पों में लौटीं मनोरंजक शैक्षिक गतिविधियाँ - Namami Bharat
कोरोना महामारी के उपरान्त सी.एम.एस. के समर कैम्पों में लौटीं मनोरंजक शैक्षिक गतिविधियाँ

लखनऊ, 23 मई। दो वर्षो की कोरोना महामारी व लॉकडाउन के उपरान्त सी.एम.एस. के निःशुल्क समर कैम्पों में छात्रों के लिए विभिन्न मनोरंजक शैक्षिक गतिविधियाँ एक बार फिर से लौट आयीं हैं। गर्मी की छुट्टियों के सर्वश्रेष्ठ सदुपयोग एवं छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पसों में इन दिनों समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ विद्यालय के छात्र अपनी रूचि के अनुसार निःशुल्क खेलकूद, तैराकी, जूडो-कराटे, क्रिकेट, नृत्य-संगीत, वाद्य यंत्र, ऐरोबिक्स, पेन्टिंग आदि विभिन्न विधाओं में पारंगत हो रहे हैं।

                छात्रों के अभिभावक सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस द्वारा समर कैम्प के आयोजन से अत्यन्त प्रसन्न हैं एवं विद्यालय के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबन्धन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।  सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान  ने कहा कि समर कैम्प का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त रखना, उनकी फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।

News Reporter
error: Content is protected !!