; जन्मा दो सिर का अद्भुत बच्चा जन्म के पश्चात नवजात की मौत
जन्मा दो सिर का अद्भुत बच्चा जन्म के पश्चात नवजात की मौत

कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर  सात माह की गर्भवती महिला ने दो सिर वाले अद्भुत बच्चे को दिया जन्म नवजात का कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई प्रसूतका का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की देखरेख में जारी है अद्भुत बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में  भीड़ उमड़ रही है।

तुलसीपुर के थाना महाराजगंज तराई के ग्राम जगदीशपुर धर्मपुर निवासी 7 माह की गर्भवती महिला निर्मला देवी पत्नी संजय गुप्ता को शनिवार को प्रथम प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर सरिका साहू ने प्राथमिक उपचार और जांच शुरु कर दिया कुछ ही समय पश्चात नॉर्मल  डिलीवरी से दो सिर वाले अद्भुत नवजात का जन्म हुआ गर्भ से ही नवजात के पैरों में सड़न होने के कारण संक्रमित अद्भुत दो सिर वाले बच्चे की मौत कुछ ही समय में हो गई।

डॉक्टर ने बताया कि समय से प्रसूतका अस्पताल न पहुंचती  तो संक्रमण दोनों में फैलने से स्थिति और भयावह हो जाती फिर हाल महिला सुरक्षित और स्वस्थ है जिसका उपचार डॉक्टर की देखरेख में जारी। दो सिर वाले अद्भुत बच्चे की खबर नगर में फैलने से देखने वालों की भीड़ अस्पताल में लगी हुई है।

News Reporter
error: Content is protected !!