; शौच के लिए गई महिला पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, मौत
शौच के लिए गई महिला पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, मौत

बहराइच। कतर्निया वन्य क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज से सटे एक ग्राम में शौच के लिये खेत गई महिला पर लौटते वक्त तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया । महिला की चीखपुकार सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तो  तेंदुआ ग्रामीणों को देखकर भाग खड़ा हुआ। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग व सुजौली पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे वनकर्मी तेंदुए के हमले में महिला की मौत होने की बात कह रहे है । वहीं परिजन टाइगर का हमला बता रहें है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग की ओर से महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।

कतर्निया वन्य क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज से सटे बदलूपुरवा लोहरा ग्राम कारीकोट निवासी फुलकेशरी पत्नी विद्याराम शुक्रवार की सुबह चार बजे शौच के लिये खेतों की तरफ गयी थी । लौटते समय जंगल से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। वह चीखते हुये खेतों की तरफ भागी लेकिन तेंदुए ने महिला पर छलांग लगाते हुए उसके गले पर वार कर दिया । शोर सुनकर जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की और चला गया । सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने पदचिन्हों को देखकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है ।

कतर्निया वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि कारीकोट इलाके की रहने वाली एक महिला की तेंदुए के हमले में मौत हुई है । मौके पर वनकर्मियों को भेजा गया है और मृतक महिला के परिजनों को वन विभाग की और से पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी ।

News Reporter
error: Content is protected !!