जर्मनी में आयोजित इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र

लखनऊ, 28 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 11 का मेधावी छात्र देवेश गुप्ता इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग हेतु जर्मनी जा रहा है। देवेश ने अपनी विलक्षण प्रतिभा व ज्ञान-विज्ञान के बलबूते इस इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में चयनित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र का सम्पूर्ण खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जा रहा है। अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देवेश की गहन रूचि एवं नवीन खोजों व सृजनात्मक गतिविधियों में उच्च प्रदर्शन को देखते हुए देवेश को इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। जर्मनी के एंड्रियासबर्ग शहर में 6 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित तीन सप्ताह की इस वर्कशाप में दुनिया के कई देशों के चुनिंदा छात्र प्रतिभाग कर अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, साथ ही एस्ट्रानॉमी क्षेत्र के अनुभवी विद्वजनों से अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर भी सीखेंगे। विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्र को बधाई दी है।वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनॉमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं।

News Reporter
error: Content is protected !!