; अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए योगी और मोदी ले साहसिक फैसला- उमा भारती
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए योगी और मोदी ले साहसिक फैसला- उमा भारती

फैजाबाद/रामनगरी अयोध्या पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर मामले पर कहा कि देश के लाखों भक्त राम निर्माण के लिए बलिदान दे चुके हैं अब राम भक्त राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब साहसिक निर्णय लेना चाहिए जिससे राष्ट्र के संकल्प को साकार किया जा सके। उमा भारती ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी प्रमाणित कर दिया है कि आज विवादित परिसर रामजन्मभूमि है बात अब केवल जमीन की है।

कोर्ट का जो फैसला होगा वह मान्य होगा।उमा भारती ने कहा कि सीबीआई ने हमको नहीं राम भक्तों की आस्था को दोषी माना है।उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को 2019 के चुनाव से ना जोड़ें राम मंदिर मामले को राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं।उन्होंने कहा कि 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो इसके लिए केंद्र सरकार पर कोई दबाव नहीं डालेंगी। अभी बन जाए या बाद में।

उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम क्या होगा इसकी हमें कोई फिक्र नहीं है पर परिणाम अब जो भी हो उसकी चिंता नहीं। उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर होगी। अयोध्या पहुंच कर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सर्वप्रथम सरयू स्नान पूजन कर नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। कनक भवन राम जन्मभूमि हनुमानगढ़ी दर्शन के उपरांत राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुई।

दीपक श्रीवास्तव

News Reporter
error: Content is protected !!