; अपनी लेखनी से काॅमेडी में जान डालने वाले विकास गिरि की हो रही है तारीफ
अपनी लेखनी से काॅमेडी में जान डालने वाले विकास गिरि की हो रही है तारीफ

विकास गिरि टीवी के जानें माने कॉमेडियन हैं, Comedy Circus से लेकर The Kapil Sharma show तक जैसे बड़े शोज में एक्टिंग के साथ -साथ राइटिंग भी कर चुके हैं, यही नहीं विकास गिरि सब टीवी के शो “कॉमेडी सुपरस्टार” के विनर भी रह चुके हैं, लेकिन अब विकास टीवी छोड़ फिल्मो में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं, और काफी सफल काम भी कर रहे हैं, विकास की डिब्यूट फिल्म थी “अजब सिंह की गज़ब कहानी” और उसके बाद वो “व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा” में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिखे,

हाल फ़िलहाल में आयी फिल्म “जनहित में जारी” में विकास गिरि के डायलॉग्स काफी पसंद किये जा रहे हैं, जिमसे मुख्य भूमिका में नुसरत बरूचा, विजय राज, परितोष त्रिपाठी, अनुद ढाका हैं, विकास जनहित में जारी की राइटिंग टीम का अहम् हिस्सा रहे हैं,

विकास पिछले कई काफी टाइम से ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य के साथ काम कर रहे हैं, राज शांडिल्य की नेक्स्ट फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी उनके काफी डायलॉग्स हैं, हलाकि जनहित में जारी और ड्रीम गर्ल 2 में वो एक्टिंग करते नज़र नहीं आएंगे लेकिन विकास के डायलॉग्स की काफी तारीफ हो रही हैं,

विकास की अगली फिल्म है “लवासते” जिसमे मुख्य भूमिका में “प्यार का पंचनामा” के ओमकार कपूर हैं, मनोज जोशी हैं, बिजेंद्र काला हैं, विकास गिरि हैं, और भी बॉलीवुड के बड़े चेहरे हैं, जो सितम्बर के मिड तक दर्शको को देखने के लिए मिलेगी, लवास्ते फिल्म थिएटर के साथ साथ बड़े OTT पर भी रिलीस होगी,

इस फिल्म में विकास राइटिंग के साथ साथ एक्टिंग में भी अहम् भूमिका निभा रहे हैं,

“लवास्ते” फिल्म को डायरेक्ट किया है सुदीश कनौजिया ने, स्क्रीन प्ले विकास गिरि और सुदीश कनौजिया का हैं, और डायलॉग विकास गिरि के हैं, फिल्म में सोशल मेसेज के साथ साथ भर पूर कॉमेडी हैं,

विकास के अच्छे कॉमेडियन के साथ साथ अब एक अच्छे राइटर के रूप में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, इसके अलावा भी उनके कई प्रोजेक्ट अभी लाइनअप हैं, जिसमे पुल्लू और “अठवा फेरा” अहम् हैं, पुल्लू की शूटिंग जुलाई से मथुरा में शुरू होने जा रही हैं, विकास बताते हैं की इन सारे प्रोजेक्ट में “अठवा फेरा” उनके दिल के सबसे करीब हैं, क्योकि ये कहानी उनके ही गांव के भोपाल नाम के इंसान की कहानी हैं, अथवा फेरा आठ एपिसोड की एक वेब सीरीज जिसे विकास ने ही लिखा हैं,

विकास गिरि मूल रूम से उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एक छोटे से गाँव लोदीपुर सोभन से हैं, लेकिन पिछले कई 10 सालो से मुंबई में ही रह रहे हैं,

News Reporter
आलोक रत्न उपाध्याय ‘नमामि भारत’ के सलाहकार संपादक हैं. मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले आलोक रत्न उपाध्याय का पत्रकारिता में करीब 18 साल का अनुभव है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर आलोक रत्न उपाध्याय ने हिंदुस्तान अखबार, कोबरापोस्ट, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, न्यूज 24 जैसे देश के नामी मीडिया संस्थानों में काम किया है. ये मूल रूप से फीचर लेखन और टीवी डॉक्यूमेंट्रीज के लिए जाने जाते हैं. इसके आलावा आलोक राजनीतिक विश्लेषक भी हैं. साहित्य लेखन में भी आलोक की रूचि है, इनकी आधा दर्जन से अधिक कहानियां प्रकाशित हो चुकी है.
error: Content is protected !!