नई दिल्ली। बाल्मीकि समाज ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी को मदद देने की घोषणा की है। इस संबंध में हरियाणा से आए बाल्मीकि समाज सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चुनावों में बाल्मीकि समाज ने हमेशा आम आदमी पार्टी का साथ दिया है। हमने समाज की भलाई और सम्मान के लिए अनेक प्रयास किये हैं। अब हमें आप सभी का हरियाणा में सहयोग चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की भलाई के लिए वैसे तो दिल्ली सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। लेकिन इस बीच हमने एक नई स्कीम शुरू की है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष फायदा होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, रेलवे, बैंकिंग, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस की प्राइवेट कोचिंग की फीस बहुत महंगी है। इससे बहुत से प्रतिभाशाली बच्चों को जरूरी गाइडेंस नहीं मिल पाती क्योंकि उनके परिवारों के पास फीस देने के लिए लाखों रुपये नहीं होते। हमने एक ऐसी स्कीम शुरू की है जिसमें ऐसे परिवारों के बच्चों की प्राइवेट कोचिंग की फीस दिल्ली सरकार देगी। इससे बाल्मीकि समाज के बच्चों को भी बहुत फायदा होगा। दिल्ली सरकार की इस स्कीम से समाज के बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर इत्यादि बन सकेंगे।
इस मौके पर कुरुक्षेत्र बाल्मीकि समाज सभा के शमशेर सिंह ने कहा कि दिल्ली में बिजली-पानी से ही नहीं बल्कि स्कूलों-अस्पतालों के कायाकल्प से भी हमारे समाज को बहुत फायदा हुआ है। बाल्मीकि समाज के ज्यादातर लोग गरीब हैं। उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जाना पड़ता है। इसलिए सरकारी स्कूलों-अस्पतालों के कायाकल्प से हमारे समाज को विशेष तौर पर फायदा हुआ है। हम लोग ये बात हरियाणा में घर-घर तक पहुंचाएंगे।
पानीपत, बाल्मीकि समाज सभा के अशोक ने कहा कि हरियाणा में सभी पार्टियों ने बाल्मीकि समाज का वोट तो लिया लेकिन उनके हितों का कभी ध्यान नहीं रखा। अब अरविंद केजरीवाल ने हमारे समाज को उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली में समाज के हितों के लिए काम करके दिखाया है।
असंध, बाल्मीकि समाज सभा के रतन ने कहा कि हरियाणा में बाल्मीकि समाज की महासभा के साथ-साथ यूथ ब्रिगेड, महिला मोर्चा और एजुकेशन सोसाइटीज चलाने वाले अनेक गणमान्य लोग बहुत जल्द आम आदमी पार्टी से जुड़कर हरियाणा में पार्टी की अगली सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।