; तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार है यूपी गोंडा में बोले योगी आदित्यनाथ
तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार  है यूपी गोंडा में बोले योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोण्डा दौरे पर आए थे, गोण्डा जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना के स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी ने गोण्डा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती के जिला अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना की जांच दर बढ़ाने तथा वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए यूपी पूरी तरह से तैयार है।

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि देश भर में कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो लड़ाई शुरू हुई थी । अब उसके सार्थक परिणाम आने लगे हैं । एक समय यह लगता था कि कोरोना महामारी एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में ले लेगी । लेकिन उत्तर प्रदेश जो देश की आबादी का सबसे बड़ा प्रदेश है । इस पूरी लड़ाई में प्रदेश की पूरी जिम्मेदारी हुई थी और भूमिका भी है । हम लोगों ने ट्रेस और टेस्ट के मंत्र को अंगीकार किया । निगरानी व मोहल्ला समितियों का गठन कर गांव गांव लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ दवा वितरण का काम किया गया ।

होम आइसोलेट या फिर उन मरीजों को कहां जाना है । यह तय किया गया। प्रदेश में जांच कराने की क्षमता को काफी विकसित करने का काम किया गया। अब प्रत्येक दिन प्रदेश में तीन लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं । कोरोना की पहली लहर में प्रदेश के 36 ऐसे जनपद थे जहां पर एक भी वेंटिलेटर व ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं था । आज की स्थिति में सभी जनपदों में ऑक्सीजन युक्त वेंटिलेटर मौजूद हैं । कोरोना की दूसरी लहर में पूरे प्रदेश में 80 हजार वेंटिलेटर व ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराने का काम किया गया है ।

मुख्यमंत्री ने जनपद में जनप्रतिनिधियों द्वारा निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का भी जिक्र किया । प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की सराहना की । उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि अब सरकार पूरी तरह से तैयार है । यह लहर आने से पहले हर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को 100 बेड अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाएंगे । प्रदेश भर में जून से 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का काम अभियान चलाकर किया जाएगा । जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के कोरोना हॉस्पिटल को गोद लिए जाने के निर्देश दिए ।

मीडिया को ब्रीफ करने के बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के पंतनगर स्थित परेड सरकार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को गांव में जागरूकता व गैर प्रदेशों से आए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए । इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर क्षेत्र के एक गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण कर खरीद व्यवस्था की हकीकत का जायजा लिया ।

News Reporter
error: Content is protected !!