; कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ की खराब हुई स्कीन इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात
कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ की खराब हुई स्कीन इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

ज़ेबा ख़ान/सुमोना जिसको हम सब कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के नाम से जानते हैं। एक बार फिर से शुमोना चर्चा में इस बार वो अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं।उन्होंने अपने सैलून सर्विस की वैक्सिंग के खिलाफ लंबा सा पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर लिखने साथ ही सुमोना ने कुछ फोटो भी पोस्ट किए।

अपनी बॉडी वैक्सिंग की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सुमोना ने लिखा, जब मुझे मेरे रेग्युलर सैलून में अपाइंटमेंट नहीं मिली तो मैंने जल्दबाजी में एक अन्य सैलून कंपनी की सर्विस लेने की सोची। सैलून कंपनी से सर्विस लेने के बाद मेरी स्किन पर रिएक्शन हो गया। सुमोना ने लिखा, सैलून कंपनी की घटिया और नकारा सर्विस के कारण मेरी स्किन पर न सिर्फ चोट लगी बल्कि जगह-जगह निशान भी पड़ गए हैं।

@urbanclap Never again ???????????? I actually decided to try out their waxing service primarily because of the urgency & not getting an appointment at my regular salon (JCB) Their shitty & pathetic service has bruised and left marks on my skin. BLOTCHED, BRUISED, PEELING SKIN. Instead of getting tanned on a beach, I sat n kept putting aloe gel all day avoiding the sun. A request to all social media influencers & to all the actors doing post’s on Instagram & various other social media platforms whether its free or paid, think twice before putting up a post. I was approached as well for doing an urban clap post for Insta. They didn’t have the budget (which is okay) and i simply decided to try out their waxing service and this is the outcome. . The 1st pic is from Day 1 i.e 11th july’18 the 2nd is as of today i.e 17th july’18 P.s pls feel free to share! @urbanclap i hope u have the budget to train your so called professionals.

को Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) द्वारा साझा की गई पोस्ट

 

उन्होंने लिखा, बीच पर टैनिंग करने के बजाय, मुझे सूरज की रोशनी से बचने के लिए पूरे दिन जैल लगाकर रखना पड़ा। सुमोना का कहना है कि उन्होंने नए सैलून की सर्विस दो दिन ली है, जिसके कारण उनकी स्किन काफी खराब हो गई है। अब वह दोबारा उनके पास नहीं जाएंगी। गुस्से में आगे सुमोना ने लिखा, उम्मीद है कि इस सर्विस के पास अपने तथाकथित प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने के लिए पर्याप्त बजट होगा। इसके साथ ही सुमोना ने अपने फ्रेंड्स को इस सर्विस का यूज़ नहीं करने के लिए कहा है।

 

News Reporter
Vikas is an avid reader who has chosen writing as a passion back then in 2015. His mastery is supplemented with the knowledge of the entire SEO strategy and community management. Skilled with Writing, Marketing, PR, management, he has played a pivotal in brand upliftment. Being a content strategist cum specialist, he devotes his maximum time to research & development. He precisely understands current content demand and delivers awe-inspiring content with the intent to bring favorable results. In his free time, he loves to watch web series and travel to hill stations.
error: Content is protected !!