; साल 2016 की सब इंस्पेक्टर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा कल से
साल 2016 की सब इंस्पेक्टर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा कल से

दीपक फैजाबाद/साल 2016 में हुई सब इंस्पेक्टरों की लिखित परीक्षा के बाद अब उन अभ्यर्थियों को 2 साल बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का मौका मिलने जा रहा है जिसमें पुलिस भर्ती बोर्ड ने रोक लगा रखी थी लेकिन अब पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2 साल बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। 2016 में हुई सब इंस्पेक्टरों की लिखित परीक्षा के बाद अब 2018 में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। कल से फैजाबाद के पुलिस लाइन ग्राउंड में सब इंस्पेक्टरों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी।ये परीक्षा 5 जुलाई तक जारी रहेगी।शारीरिक दक्षता परीक्षा में 2900 पुरुष और महिला अभ्यर्थी भाग लेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर आज पुलिस लाइन ग्राउंड में भर्ती बोर्ड की तकनीकी टीम ने मॉकड्रिल किया।

फैज़ाबाद पुलिस लाइन ग्राउंड में कल से 2016 में हुई सब इंस्पेक्टरों की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कराई जाएगी जो 5 जुलाई तक जारी रहेगी।इस परीक्षा में पहले 3 दिन पुरुष अभ्यर्थी पुलिस लाइन ग्राउंड में दौड़ लगाएंगे चौथे दिन महिला भर्ती दौड़ लगाएंगी। 5 जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा को के लिए रिजर्व रखा गया है। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर दौड़ लगानी है जबकि महिला भर्तियों को 2.4 किलोमीटर दौड़ना है।

सभी के पैरों में आरएफआईडी चिप लगाई जा रही है ताकि अभ्यर्थी कितने समय में कितना दौड़ लगाया इसकी मॉनिटरिंग हो सके।मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी टीम को भी लगाया गया है।परीक्षा शुरु करने से पहले आज SSP डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने मॉक ड्रिल किया ताकि कल होने वाली दौड़ में कोई बाधा ना आ सके। 2016 में हुई सब इंस्पेक्टरों की लिखित परीक्षा के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा पर रोक लगा दी थी लेकिन अब 2 साल बाद उन अभ्यर्थियों को मौका मिल रहा है जो 2016 में लिखित परीक्षा दे चुके हैं।

 

News Reporter
error: Content is protected !!