; प्रदेश भाजपा का संघर्ष रंग लाया, डीडीएमए ने दी छठ पूजा मनाने की अनुमति - Namami Bharat
प्रदेश भाजपा का संघर्ष रंग लाया, डीडीएमए ने दी छठ पूजा मनाने की अनुमति

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें दिल्ली में पूर्वांचल का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा मनाने की अनुमति दी गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा का संघर्ष रंग लाया और सभी दिल्लीवासियों खासकर पूर्वांचलवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं कि उनके संघर्ष के सामने दिल्ली सरकार के हिंदू विरोधी नीतियों की हार हुई है और डीडीएमए ने छठ पूजा मनाने की अनुमति दे दी है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से कोविड का हवाला देकर केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचलवासियों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की नाकाम कोशिश की थी, आज उसका जवाब मिल चुका है। प्रदेश भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के हिंदू विरोधी आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पूर्वांचलवासियों के लगातार छठ पूजा मनाने के लिए संघर्ष से आज यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही कहते आ रहे हैं कि कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए छठ पूजा को मनाएंगे जिसके लिए भाजपा ने विशेष टीकाकरण केंद्र खोलकर जो छठ व्रती टीका लगाने से अभी भी रह गए हैं, उन्हें टीका लगाने का काम भी शुरु कर दिया है।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!