; अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बने संजय दत्त, सीएम पेमा खांडू के साथ आए नजर - Namami Bharat
अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बने संजय दत्त,  सीएम पेमा खांडू के साथ आए नजर

भारतीय जनता पार्टी  के नेतृत्व वाली अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त  को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. संजय दत्त के अलावा सरकार ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा को ब्रांड सलाहकार के रूप में साइन किया है. यह घोषणा मुख्यमंत्री पेमा खांडू  और विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना जी ने संजय दत्त और राहुल मित्रा की मौजूदगी में राज्य के नामकरण के 50वें वर्ष को चिह्नित करते हुए स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में की.

संजय दत्त एवं राहुल मित्रा इस समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट से पहले डिब्रूगढ़, फिर वहां से हेलीकॉप्टर से मेचुका की सुरम्य घाटी पहुंचे, जहां स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर राहुल मित्रा फिल्म्स द्वारा संकल्पित, निष्पादित और टाप ऐड फिल्म निर्माता और ड्रमर शिराज भट्टाचार्य द्वारा शूट किया गया एक बड़ा मीडिया अभियान शुरू किया गया था, जिसमें संजय दत्त को युवा आइकन, प्रकृति प्रेमी, नशामुक्ति प्रस्तावक और हमेशा खुद को आगे बढ़ाने वाली शख्सियत के रूप में पेश किया गया

संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे यह अवसर और अरुणाचल का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार आपका धन्यवाद. माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी और विधानसभा अध्यक् पासंग सोना जी के साथ यह एक सम्मानजनक बैठक रही है. मुझे भारतीय होने पर इससे अधिक गर्व कभी नहीं महसूस हुआ. राहुल मित्रा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जो मेरे लिए एक बहुत अच्छा दोस्त और एक भाई है.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!