; बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल में किसानों का धरना,करेंगे मतदान बहिष्कार
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल में किसानों का धरना,करेंगे मतदान बहिष्कार

बस्ती। वाल्टरगंज चीनी मिल को चलाने और बकाया गन्ना भुगतान व मिल कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर मिल परिसर में किसान और मिल कर्मचारी धरने पर बैठे हैं, किसानों और मिल कर्मचारियों का कहना है की अगर गन्ने का बकाया भुगतान, मिल कर्मचारियों का बकाया वेतन और मिल को चालू करने की मांग को नहीं माना गया तो लोकसभा चुनाव में सभी किसान और मिल कर्मचारी मतदान का वहिष्कार करेंगे।

आप को बता दें वाल्टरगंज चीनी मिल को इस साल से बंद कर दिया गया है, मिल पर किसानों और कर्मचारियों का लगभग 35 करोड़ रूपए का बकाया है, मिल को चालू करने और बकाया भुगतान के लिए कई महीनों से आंदोलन चल रहा है, किसानों और मिल कर्मचारियों का कहना है की बाकाया भुगतान न होने से उन के परिवार के सामने रोजी-रोटी का सकट खड़ा हो गया है, किसानों और मिल कर्मचारियों का कहना है की खाली पेट मतदान कोई नहीं करेगा

News Reporter
error: Content is protected !!