; NRMU की डीआरएम ऑफिस नई दिल्ली शाखा द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध
NRMU की डीआरएम ऑफिस नई दिल्ली शाखा द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध

AIRF/NRMU के आह्वान पर अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर रखने के विरोध में शाखा द्वारा कॉम आर के सकलानी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म १पर स्टेशन निदेशक कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग करके केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध किया। मंच का संचालन कॉम दिनेश भारद्वाज ने किया।
“”जिंदा है तो जिंदा दिखना भी जरूरी है
अपने हकों के लिए लड़ना भी जरूरी है।”
बोल कर शुरू करते हुए कहा कि आज चारों ओर आग ही आग है, यही हाल देश की सड़को पर हो रहा है । युवाओ में आक्रोश है क्योंकि उनका भविष्य खतरे में है।

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि देश की सुरक्षा को देखते हुये ओर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए इस अग्निपथ योजना को शीघ्र वापिस लें। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वो योजना का विरोध करें परन्तु तरीका बदले ओर किसी भी प्रकार की सरकारी सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन एवम नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध करती है।इसके अतिरिक्त महिला नेत्री कॉम नीना यादव, युवा नेत्री कॉम पूनम डबास ,कॉम के के लवानिया,कॉम योगेन्द्र शर्मा,कॉम राखी शर्मा ने भी कर्मचारियों को सम्भोधित करते हुए अग्निपथ योजना का विरोध किया और केंद्र सरकार से योजना वापिस लेने की मांग की।

NRMU 
अग्निपथ योजना का विरोध
News Reporter
यज्ञ विजय चतुर्वेदी ने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद नोएडा में वर्ष 2008 में आजाद न्यूज़ चैनल के साथ बतौर इंटर्न अपने कैरियर की शुरुआत की। इंटर्न करने के बाद आज़ाद न्यूज में इन्हें पहली नौकरी मिली। यहां पर इनके कैरियर की शुरआत पहले इंटरटेनमेंट डेस्क से हुई उसके बाद स्पोर्ट्स डेस्क देखने लगे। आज़ाद न्यूज़ के बाद, tv100, साधना न्यूज़ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, कोबरापोस्ट, हरियाणा न्यूज़, NNIS न्यूज़ एजेंसी के साथ काम किया। इसके अलावा कई एजेंसियों के साथ सर्वे और रिसर्च का भी कार्य भी किया। 2016 में निजी कारणों से अपने होम डिस्ट्रिक्ट लौट आए और पत्रकारिता से एक वर्ष तक विराम लिया। उसके बाद अपने जिले से न्यूज़ वन इंडिया, सूर्या समाचार के लिए रिपोर्टिंग की। इस समय यज्ञ चतुर्वेदी अपने होम डिस्ट्रिक्ट में नेशलन स्तर कई बड़े मीडिया संस्थानों व वेबसाइटों के साथ फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर जुड़कर काम कर रहे है।
error: Content is protected !!