; पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया नामांकन
पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया नामांकन
नई दिल्ली, 22 अप्रैल। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आज जनकपुरी से राजा गार्डन तक भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ रोड शो करते हुये निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। केन्द्रीय मंत्री एवं दिल्ली भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीमती निर्मला सीतारणम, महापौर श्री नरेन्द्र चावला, मिजोरम के प्रभारी श्री पवन शर्मा, विधायक श्री मनजिन्दर सिंह सिरसा, जिला अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना एवं श्री सुमन प्रकाश शर्मा सहित जिला एवं पदाधिकारी, निगम पार्षद रोड शो में शामिल हुये।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की जनता समझदार है और वह जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम हुये है वो इससे पहले कभी नहीं हुये। पुलवामा का बदला बालाकोट से लेकर और देश को अंतरिक्ष विज्ञान में महाशक्ति बनाने के कुशल निर्णयों ने देश की जनता के सामने स्पष्ट कर दिया है कि कि प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर नेतृत्व कोई और नहीं है मोदी जी के अपमान को जनता अपना अपमान मान कर विपक्षी दलों को क्षेत्र में जवाब दे रही है।
श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जनता का भारी सैलाब इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश की जरूरत है और जनता ने उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है। पश्चिमी दिल्ली की जनता 2014 के मुकाबले और अधिक बहुमत से भाजपा को वोट देने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता सभालते ही कहा था कि हमारी सरकार देश के गरीबों को समर्पित सरकार होगी। पांच सालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए केन्द्र की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं काम कर रही है जिसमें उनको आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए काम हो रहा है। दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीताकर दिल्ली 2014 का इतिहास दुबारा दोहराने जा रही है।
श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज देश में केवल एक नाम चर्चा का विषय है। इस नाम ने देश का गौरव विश्व में बढ़ाया है और इनकी चर्चा गलीयों में, चैपालों पर, सड़को पर रोज होती है। देश के लोगों के साथ आज विश्व जिनके नेतृत्व का प्रशंसक है ऐसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः 2019 में पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार देकर देश को सशक्त बनाने का अध्याय नामांकन के साथ शुरू हो रहा है। हमारा लक्ष्य साफ और स्पष्ट है साफ नीयत सही विकास के आधार पर सबका साथ सबका विकास करना और पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान करने को ही अपना ध्येय मानते हुये काम किया है।
News Reporter
error: Content is protected !!