; देशभर में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार, भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 358 - Namami Bharat
देशभर में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार, भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 358

भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अब तक ओमिक्रॉन के करीब 236 नए मामले सामने आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अब तक ओमिक्रॉन के करीब 236 नए मामले सामने आए. वहीं, मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के करीब 316 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!