; केजरीवाल सरकार ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा पंजाब की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार - Namami Bharat
केजरीवाल सरकार  ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा पंजाब की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार

*-पंजाब की जनता ने 25 साल कांग्रेस को और 19 साल अकाली दल को दिए, मैं केवल 5 साल मांग रहा हूं, पसंद नहीं आए तो अगली बार हमें हटा देना- अरविंद केजरीवाल*

*पंजाब पर इन पार्टियों के नेताओं ने तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ाया है, हमारी सरकार बनने पर इनसे सारा पैसा वापस लेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- पंजाब के 1.70 लाख करोड़ रुपए के बजट में से 34 हजार करोड़ रुपए यह नेता खा जाते हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- पंजाब में कांग्रेस की यह सरकार आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है, सारे लोग सिर्फ कमाने में लगे हुए हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- यह लोग कह रहे हैं कि हर महिला को हजार-हजार रुपए देने से सरकारी खजाना खाली हो जाएगा, जब इन्होंने हजारों करोड़ रुपए लूटे, तब सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ?- अरविंद केजरीवाल*

*- ‘आप’ की सरकार बनने पर अब यह पैसा नेताओं की जेब में नहीं जाएगा, यह पैसा मेरी मां-बहनों की जेब में जाया करेगा- अरविंद केजरीवाल*

*- अब पंजाब को तय करना है, उनको गिल्ली डंडा खेलने वाली सरकार चाहिए या अच्छे स्कूल-अस्पताल बनाने वाली सरकार चाहिए- अरविंद केजरीवाल*

*- एससी भाईचारे के लोगों से कहना चाहता हूं कि चन्नी साहब एससी भाईचारे के हो सकते हैं, लेकिन केजरीवाल आपका भाई है, आपके परिवार का हिस्सा है- अरविंद केजरीवाल*

*- ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लंबी विधानसभा क्षेत्र के गांव खुड्डियां में जनसभा को किया संबोधित*

पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लंबी विधानसभा के गांव खुड्डियां में एक जनसभा को संबोधित किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पर इन पार्टियों के नेताओं ने तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ाया है। हमारी सरकार बनने पर हम इनसे सारा पैसा वापस लेंगे। पंजाब के 1.70 लाख करोड़ रुपए के बजट में से 34 हजार करोड़ रुपए यह नेता खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की यह सरकार आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यह लोग कह रहे हैं कि हर महिला को हजार-हजार रुपए देने से सरकारी खजाना खाली हो जाएगा, लेकिन जब इन्होंने हजारों करोड़ रुपए लूटे, तब सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ? ‘आप’ की सरकार बनने पर यह पैसा नेताओं की जेब में नहीं, मेरी मां-बहनों की जेब में जाया करेगा। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 25 साल कांग्रेस को दिए और 19 साल अकाली दल को दिए। मैं केवल 5 साल मांग रहा हूं। पसंद नहीं आए, तो अगली बार हमें हटा देना।

*पहले कैप्टन साहब ने झूठे वादे किए और अब चन्नी साहब झूठे वादे कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज पंजाब के लंबी विधानसभा क्षेत्र के गांव खुड्डियां में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां, ‘आप’ पंजाब के प्रभारी एवं सांसद भगवंत सिंह मान, सह-प्रभारी एवं विधायक राघव चड्ढा, हरपाल चीमा, बलजिंदर कौर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। पहले कैप्टन साहब मुख्यमंत्री थे। कैप्टन साहब ने चुनाव में खूब झूठे-झूठे वादे किए। सबको नौकरी दूंगा, लेकिन पांच साल में एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन बढ़ाउंगा, लेकिन नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफ करूंगा, लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया। उन्होंने स्मार्ट फोन देने को कहा, लेकिन एक भी स्मार्ट फोन नहीं दिया। जब कांग्रेस को लगने लगा कि कैप्टन साहब से तो चुनाव हार जाएंगे, तो अभी तीन महीने पहले कांग्रेस ने चन्नी साहब को मुख्यमंत्री बना दिया। अब चन्नी साहब भी नए-नए ऐलान करने चालू किए हैं। वे रोज नए-नए ऐलान करते हैं, लेकिन एक बात जरूर है कि भारत के इतिहास में इससे बड़ी नौटंकीबाज और ड्रामेबाज सरकार हमने आज तक नहीं देखा। 

*चन्नी साहब ने सरकार का मजाब बना दिया है, ऐसे कैसे पंजाब का भविष्य आगे बढ़ेगा – अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब ने सरकार का मजाब बना दिया है। ऐसे पंजाब का भविष्य कैसे आगे बढ़ेगा। आजकल वे चारों तरफ कह रहे हैं कि असली आम आदमी मैं हूं। केजरीवाल आम आदमी नहीं है। वे कहते हैं कि मेरे को गिल्ली डंडा खेलने आता है, केजरीवल को आता है क्या? मेरे को कंचे खेलने आता है, केजरीवाल को आता है क्या? मेरे को टैंट लगाना आता है, केजरीवाल को आता है क्या? मेरे को गाय का दूध निकालने आता है, केजरीवाल को आता है क्या? मैं पंजाब के लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे को गिल्ली डंडा खेलने नहीं आता है, लेकिन मेरे को आपके बच्चों के स्कूल बनवाने आते हैं। मेरे को कंचे खेलने नहीं आता, आपके परिवार का इलाज कराने के लिए अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाना आता है। मेरे को टैंट लगाने नहीं आता है, लेकिन मेरे को आपकी बिजली फ्री करनी आती है। मेरे को गाय का दूध निकालने नहीं आता है, लेकिन मेरे को आप लोगों को 24 घंटे बिजली देनी आती है। अब पंजाब को तय करना है कि उनको गिल्ली डंडा खेलने वाली सरकार चाहिए या अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने वाली सरकार चाहिए। 

*आज कांग्रेस पार्टी एक सर्कस बन गई है, कांग्रेस के सारे नेता आपस में लड़ रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी एक सर्कस बन गई है। सिद्धू साहब की चन्नी साहब से नहीं बनती है। चन्नी साहब की जाखड़ साबह से नहीं बनती है। जाखड़ साहब की प्रताप बाजवा से नहीं बनती, प्रताप बाजवा की फतेज चंद बाजवा से नहीं बनती है। इस तरह सारे आपस में लड़ रहे हैं। कैबिनेट बैठक में इनके बीच गुत्थमगुत्था हो जाती है और मुक्के चलते हैं। ऐसे कैसे सरकार चलेगी। कांग्रेस की यह सरकार, पंजाब की आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। इनको पता है कि अब ये जाने वाले हैं। उपर से लेकर नीचे तक सारे कमाने में लगे हुए हैं। जाते-जाते जितना कमाना है, सारे कमा लो। मुख्यमंत्री चन्नी साहब के हल्के के अंदर रेता चोरी हो रहा है। ऐसा हो सकता है कि मुख्यमंत्री को पता नहीं हो। अगर मुख्यमंत्री के हल्के रेता चोरी हो रही है, तो इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री रेता चोरी करवा रहा होगा। कुछ न कुछ उसके पास भी जाता होगा। उपर से लेकर नीचे तक इनके विधायक और मंत्री सब चोरी करने में लगे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले एक मंत्री ने दूसरे मंत्री पर आरोप लगाया कि ट्रांसफर और पोस्टिंग में चोरी कर रहा है। इससे पहले हमने इससे अधिक भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी। 

*इन नेताओं ने पंजाब का सरकारी खजाना लूट कर खाली कर दिया- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब झूठे एलान किए जा रहे हैं। चन्नी साहब कह रहे हैं कि मैंने रेता 5 रुपए फीट कर दिया है, लेकिन नहीं मिल रहा है। चन्नी साहब कह रहे हैं कि मैने केबल के रेट 100 रुपए कर दिए, क्या केबल वाला 100 रुपए ले रहा है? चन्नी साहब कह रहे हैं कि बिजली फ्री कर दी है, लेकिन लोगों के बिल आज भी आ रहे हैं। वे एक के बाद एक सारे झूठे वादे करते जा रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद हर हर बेटी, हर मां, हर बहन के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डलवाएंगे। जब से मैंने यह ऐलान किया है, तब से सारी पाटी वाले मेरे को खूब गालियां दे रहे हैं। सारे नेता गालियां दे रहे हैं कि हर महिला के खाते में हजार-हजार रुपए डलवा दिए, तो सरकारी खजाना खाली हो जाएगा। सरकारी खजाना तो तुम लोगों ने खाली कर दिया। तुम लोगों ने सरकारी खजाने को लूट लिया। जब इन लोगों ने हजारों करोड़ रुपए लूटे, तब सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ। लेकिन अगर मेरी मां-बहन को हजार रुपए महीना मिलेगा, तब सरकारी खजाना खाली हो जाएगा। 

*मैंने पांच साल में सारा कर्ज उतार दिया और आज दिल्ली सरकार फायदे में चल रही है- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बताया जा रहा है कि पंजाब के उपर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज पंजाब के उपर कैसे चढ़ा? दिल्ली के उपर कोई कर्ज नहीं है। जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना, तब दिल्ली पर भी बहुत कर्ज था। मैंने पांच साल के अंदर सारा कर्ज उतार दिया। आज दिल्ली सरकार घाटे में नहीं, बल्कि फायदे में चल रही है। पंजाब के उपर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज इन पार्टियों के नेताओं ने चढ़ाया। ये नेता सारा पैसा खा गए। आज मैं पंजाब की जनता से पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनेगी, तो इनसे पैसा वापस लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए। हम इन लोगों से सारा पैसा वापस लेंगे। हम एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे। 

*पंजाब के 1.70 लाख करोड़ रुपए के बजट में से 34 हजार करोड़ रुपए ये नेता खा जाते हैं- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि महिलाओं को हजार-हजार रुपए देने का पैसा कहां से आएगा। मैं सारे पैसे का इंतजाम करके आया हूं। महिलाओं को एक-एक हजार रुपए महीना देने में 10 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मैंने गारंटी दी है कि हमारी सरकार बनेगी, तो बिजली भी मुफ्त देंगे। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और जीरो बिजली का बिल आता है। पंजाब में भी बिजली का बिल जीरो करेंगे। बिजली का बिल जीरो करने में दो हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस तरह हजार-हजार रुपए देने और बिजली का बिल जीरो करने में कुल 12 हजार करोड़ रुपए का खर्च है। पंजाब का बजट 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए है। इसमें मान लें कि 20 फीसद भ्रष्टाचार होता है, तो 34 हजार करोड़ रुपए हर साल ये नेता खा जाते हैं। यह भ्रष्टाचार का पैसा इन नेताओं की जेब में जाता है। स्वीस बैंकों में जाता है। हमारी सरकार बनेगी, तो यह पैसा स्वीस बैंकों में नहीं जाएगा, इन नेताओं की जेब में नहीं जाएगा। अब ये पैसा मेरी मां-बहनों की जेब में जाया करेगा। 

*पंजाब में सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ाने की बजाय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने सुना होगा कि दिल्ली के अंदर स्कूल बहुत अच्छे हो गए। दिल्ली की तरह ही पंजाब स्कूल भी अच्छे होने चाहिए। चन्नी साहब कहते हैं कि पंजाब के स्कूल देश में सबसे अच्छे हैं, क्या पंजाब के सरकारी स्कूल देश में सबसे अच्छे हैं? क्या पंजाब के स्कूलों में पढ़ाई होती है? पंजाब के सरकारी स्कूल खंडहर बने पड़े हैं। केवल आम आदमी पार्टी पंजाब के स्कूल अच्छे कर सकती है। जैसे हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को हमने शानदार किए, वैसे ही आपके बच्चों के लिए हम पंजाब में भी सरकारी स्कूलों को अच्छे करेंगे। मुझे बेहद दुख है कि आज पूरे पंजाब के अंदर सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ाने की बजाय जगह-जगह धरने पर बैठे हैं कि कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाए। कल मैंने देखा कि किस तरह से शिक्षकों को डंडे से पीटा जा रहा था। शिक्षकों की तो समाज में इज्जत की जाती है। शिक्षकों को अगर पीटोगे, तो हमारे बच्चों को कौन पढ़ाएगा?

*मेरी विनती है, जितना प्यार और मोहब्बत पंजाब के लोगों ने हमें दी है, आप वह प्यार और मोहब्बत हमें देते रहिए- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर हमने अस्पताल अच्छे कर दिए। आज दिल्ली अगर कोई बीमार होता है, चाहे कोई भी छोटी से बड़ी बीमारी हो, उसका पूरा इलाज सरकारी अस्पतालों के अंदर फ्री होता है। एक क्रोसिन से लेकर अगर 70-80 लाख रुपए तक का ऑपरेशन भी होगा, तो उसका भी पूरा इलाज दिल्ली के अंदर फ्री में होता है। पंजाब भी ऐसा होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। ये लोग मेरे को गालियां देते हैं और कहते हैं कि केजरीवाल पैसे लूटा रहा है। मैं पैसे जनता के उपर लूटा रहा हूं। अभी तक नेता सारा पैसा लूट रहे थे, अब हम लोग जनता के उपर पैसा लुटाएंगे। बहुत ही सहूलियत इन खास लोगों को मिलती है। 

अगर चन्नी साहब बीमार हो जाएं, तो उनका सारा इलाज फ्री होता है। अब पंजाब की जनता भी अगर बीमार होती है, तो उनका भी सारा इलाज फ्री में होगा। आज चन्नी साहब की सारी बिजली फ्री है। अब पंजाब की जनता की भी बिजली फ्री होगी। कांग्रेस चारों तरफ घूम-धूमकर कह रही है कि एससी भाई चारे के लोग हमें वोट दे दो, हमने एससी भाई चारे का मुख्यमंत्री बना दिया है। मैं एससी भाई चारे के लोगों से कहना चाहता हूं कि चन्नी साहब आपके एससी भाईचारे के तो हो सकते हैं, लेकिन केजरीवाल आपका भाई है, आपके परिवार का हिस्सा है। अगर कल को आपके घर में कोई बीमार होगा, तो चन्नी साहब काम नहीं आएंगे, केजरीवाल आपके बच्चे का इलाज करवाएगा। अगर आपके बच्चे की कल पढ़ाई नहीं हो रही होगी और आपके बच्चों को आईएएस बनाना होगा, तो मैं और आप मिलकर आपके बच्चों को आईएएस बनाएंगे, चन्नी साहब काम नहीं आएंगे। मेरी आपसे केवल यही विनती है कि जितना प्यार और मोहब्बत पंजाब के लोगों ने हम लोगों को दी है, वह प्यार और मोहब्बत आप हमें देते रहिए। 

*एक बार आप हमें मौका देकर देखो, आप बाकी सारी पार्टियों को भूल जाओगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1966 में पंजाब बना था। पहले पंजाब और हरियाणा एक ही सूबा होते थे। तब से लेकर आज तक 25 साल कांग्रेस ने पंजाब पर राज किया और 19 साल पंजाब पर अकाली दल ने राज किया। आपने 25 साल कांग्रेस को दिए और 19 साल अकाली दल को दिए, मैं आपसे केवल 5 साल मांग रहा हूं। आप हमें 5 साल दे दो, अगर पसंद नहीं आए, तो अगली बार हम लोगों को हटा देना। कांग्रेस को आपने 25 साल दिए, इन्होंने 25 साल में कुछ नहीं किया, तो अगले 5 साल में भी ये कुछ नहीं करने वाले हैं। आपने अकाली दल को 19 साल दिए, इन्होंने 19 साल में कुछ नहीं किया, तो अगले पांच साल में भी ये कुछ नहीं करने वाले हैं। 

दिल्ली के लोगों ने हमें 5 साल दिए थे। हमने इतना शानदार काम करके दिखाया कि दिल्ली वालों ने दोबारा हमें 5 साल दे दिया। एक बार आप हमें मौका देकर देखो, आप बाकी सारी पार्टियों को भूल जाओगे। मैं लंबी हल्के के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि गुरमीत सिंह खुड्डियां साहब निहायत सरीफ और इमानदार आदमी हैं। इनके पिता जी ने जो इमानदार राजनीति की शुरूआत की थी, उसे लेकर ये आज आगे चल रहे हैं। हमारी आम आदमी पार्टी एक इमानदार पार्टी है। पार्टी ने लंबी हल्के से एक इमानदार आदमी को टिकट दी है। अभी तक पिछले 25 साल से यहां पर बादल परिवार का कब्जा है। एक बार गुरमीत खुड्डियां साहब को भी मौका देकर देखिए।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!