; डिजिटल डॉल बताएगी मोदी सरकार की उपलब्धियाँ औऱ योजनाएं
डिजिटल डॉल बताएगी मोदी सरकार की उपलब्धियाँ

नई दिल्ली, 9 जून।  भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक ऐसी डिजिटल डॉल तैयार की गई है जो केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएगी। इस डिजिटल डॉल को दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों, अंतर्राज्यीय बस अड्डों पर लगाया जाएगा जिसमें लगी एलसीडी स्क्रीन पर केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों और योजनाओं की डॉक्यूमेंट्री फिल्में चलेंगी जिससे आवागमन करने वाले लाखों मुसाफिरों को केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिलेगी और अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब सारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया से प्रेरित होकर ऐसे संसाधनों का उपयोग सूचना एवं प्रचार के लिए कर रहा है, यह डिजिटल डॉल समाज के हर आयु वर्ग में योजनाओं को अच्छी तरह पहुंचाने में कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इस डिजिटल डॉल द्वारा महिला विकास से संबंधित योजनाएं खासतौर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो अन्य भीड-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर भी इस डिजिटल डॉल को लगाने पर विचार किया जाएगा।

News Reporter
error: Content is protected !!