; छः सूत्रीय मांग पूरी न होने तक चलता रहेगा धरना प्रदर्शन
छः सूत्रीय मांग पूरी न होने तक चलता रहेगा धरना प्रदर्शन

सीतापुर/उत्तर-प्रदेश में लेखपाल संघ प्रतिनिधि मण्डल अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से ग्यारह अप्रैल 2017 को मिला था जिसमें लेखपालों की समस्याओं से पूर्ण रूप से अवगत कराया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था की शीघ्र समाधान करा दिया जायेगा लेकिन हमारी मांगों पर विचार न करने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

उत्तर-प्रदेश में लेखपाल संघ शाखा सीतापुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमकार तिवारी द्वारा बताया गया कि हमारी छः सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने आश्वाशन देने के बाद भी पूरा न करने के कारण प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह है छः सूत्रीय मांगें

1 – वेतन उच्चीकरण ।

2- वेतन विसंगति ।

3-पेंशन विसंगति ।

4-भत्तों में व्रद्धि ।

5- राजस्व परिषद द्वारा “राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017” को कैबिनेट से पारित कराना ।

6- लेपटाप व स्मार्ट फोन  व प्रोन्नत ।

इन मांगों को जुलाई माह तक शासन में न मानने की स्थिति में लेखपालों ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया गया है और शासनादेश निर्गत न होने तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन चलता रहेगा ।

News Reporter
error: Content is protected !!