; दिल्ली: समाज कल्याण मंत्री ने बैठक कर सीमापुरी विधानसभा में लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश - Namami Bharat
दिल्ली: समाज कल्याण मंत्री ने बैठक कर सीमापुरी विधानसभा में लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

*सीमापुरी विधानसभा में मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तीन स्थान चिंहित, दो से ढाई महीने में तैयार हो जाएंगे तैयार

*- विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगाए गए 1767 सीसीटीवी, शेष सीसीटीवी अगले एक महीने में लग जाएंगे

*- डीडीए की जमीन पर हुए अतिक्रमण की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

*- समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बैठक कर सीमापुरी विधानसभा में लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एवं सीमापुरी विधानसभा से विधायक श्री  राजेंद्र पाल गौतम ने आज बैठक कर अपनी विधानसभा क्षेत्र में लंबित सभी विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में डीडीए, पीडब्ल्यूडी, सीडीएमओ शाहदारा, डीएचएस के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सभी लंबित कार्यो को अगले दो-तीन महीने में पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री  राजेंद्र पाल गौतम ने डीडीए की भूमि पर हुए अतिक्रमण के लंबे समय से लंबित मामले को भी उठाया और उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के आदेश दिए।

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 1767 सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर पहले चरण में लंबित सभी कैमरों को लगा दिया जाएगा। शेष में, 740 ओडी बॉक्स स्थापित किए गए है और इनमें से 715 सब्सिडी का लाभ उठाने लगे हैं। शेष पर काम चल रहा है।

सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक के निर्माण के लिए तीन नई साइटों की पहचान की गई है। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से इन साइटों में मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।

समाज कल्याण मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि निर्माण प्रक्रिया अगले दो महीनों में बिना किसी देरी के पूरा हो जानी चाहिए। समय बचाने के लिए हमें शिपिंग कंटेनर में मोहल्ला क्लिनिक यानी नए डिजाइन को लागू करने की संभावना का पता लगाना चाहिए, क्योंकि इससे लागत भी कम आएगी और समय की भी बचत होगी।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!