; दिल्ली सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले रवि दाहिया समेत दिल्ली के छह खिलाड़ियों को किया सम्मानित - Namami Bharat
दिल्ली सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले रवि दाहिया समेत दिल्ली के छह खिलाड़ियों को किया सम्मानित

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत कर भारत को गौरवांवित करने वाले रवि दाहिया समेत दिल्ली के छह खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

*- रवि दाहिया को दो करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने के साथ-साथ खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया- अरविंद केजरीवाल*

*- सभी खिलाड़ियों से अपील है कि आप देश और दिल्ली के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए तैयार करें- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अब स्पोर्ट्स को भी अधिक प्राथमिकता देगी- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली में तैयार किया जा रहा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ दिल्ली का नहीं है, यह पूरे देश का है, यहां सभी खिलाड़ी आएं और ट्रेनिंग करें, हमारा तो मान तब बढ़ेगा, जब पूरे देश को मेडल मिलेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली सरकार की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बच्चों को स्पोर्ट्स में डिग्री देने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार करेगी- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज टोक्यो ओलम्पिक समेत अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भारत के लिए मेडल लाने वाले और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के छह खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दिल्ली सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रवि दाहिया को दो करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने के साथ ही खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी अब अधिक प्राथमिकता देगी। इसके लिए दिल्ली में बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया दिया जा रहा है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ दिल्ली का नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का है। यहां देश भर से सभी खिलाड़ी आएं और ट्रेनिंग करें। हमारा तो मान तब बढ़ेगा, जब पूरे देश को मेडल मिलेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाई है, जो बच्चों को स्पोर्ट्स में डिग्री देने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार करेगी। सभी खिलाड़ियों से अपील है कि आप देश और दिल्ली के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए तैयार करें।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘टोक्यो ओलम्पिक में भारत के लिए मेडल लाने वाले श्री रवि दहिया जी समेत दिल्ली के 6 खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया। रवि जी को 2 करोड़ रुपए की सम्मान राशि एवं खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया। दिल्ली के हमारे इन खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवांवित किया है।’’

दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं खेल निदेशालय की ओर से दिल्ली सचिवालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर टोक्यो ओलंपिक 2021 में दिल्ली के पदक विजेताओं और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने टोक्यो ओलंपिक मेडल जीतने और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ी रवि दाहिया, शरद कुमार, सिमरन, सार्थक भाम्बरी, आमोद जैकब और कशिश लाकड़ा को नकद प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाड़ी रवि दाहिया को टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने पर दो करोड़ रुपए और खिलाड़ी शरद कुमार को उंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया। वहीं, खिलाड़ी सिमरन को 10 लाख रुपए, सार्थक भाम्बरी को 5 लाख रुपए, आमोद जैकब को 5 लाख रुपए और कशिश लाकरा को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया।

*दिल्ली के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन कर दिल्ली को सम्मान दिया है- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है कि हम अपने छह हीरों को सम्मानित कर रहे हैं। हम कहते हैं कि दिल्ली के दो करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं। जब परिवार में कोई बच्चा पहले स्थान पर आता है या किसी चीज में उत्कृष्टता प्राप्त करता है, तो पूरे परिवार को बहुत खुशी होती है और पूरे कॉलोनी में मिठाइयां बांटता है। इसी तरह, हमारे परिवार के इन छह बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया है। देश के 130 करोड़ लोगों का नाम रौशन किया है। हम सारे दिल्ली के लोगों को अपने इन बच्चों पर बहुत-बहुत गर्व है। आज यह जो सम्मान दिया गया है, यह हमने उनकों सम्मान नहीं दिया है, बल्कि उन्होंने दिल्ली को सम्मान दिया है। इन्होंने दिल्ली और देश का नाम रौशन किया है। हमने तो आज इन सभी बच्चों का सिर्फ उनका शुक्रिया यदा किया है कि आपने दिल्ली के बच्चे होकर पूरे देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया। 

*आने वाले समय में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हम कई कदम उठाने जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब आप सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। भगवान करें कि एक तरफ, आप सभी और भी ज्यादा मेडल जीतें और देश का नाम रौशन करें। दूसरी तरफ, देश और दिल्ली के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए आप तैयार करें। जिस तरह आप आगे बढ़े और खूब संघर्ष किया, उसी तरह अब आप दूसरे बच्चों को भी तैयार करें। एक-एक खिलाड़ी दस-दस ऐसे बच्चों को तैयार कर ले और वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आए, तो भारत का बहुत नाम रौशन होगा। मुझे बेहद खुशी है कि रवि दाहिया को आज नियुक्ति पत्र मिला। इसके अलावा, शरद कुमार का भी नियुक्ति पत्र तैयार हो रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि दिल्ली में हमने शिक्षा और स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा तबज्जो दी है। इसके साथ ही, अब हमारे लिए स्पोर्ट्स बहुत ज्यादा प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। पिछले कुछ वर्षों में हमने स्पोर्ट्स के उपर कई सारे प्रयास किए हैं। अब आने समय में हम बहुत ही आक्रमकता के साथ स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई सारे कदम उठाने जा रहे हैं। 

*जिन बच्चों में प्रतिभा दिखाई देगी, उन सभी को प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत प्रतिभा निखारने के लिए मदद करेंगे- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री बना, तब मेरे पास बहुत सारे प्रतिभाशाली बच्चे आते थे। उन बच्चों के पास प्रतिभा हैं, लेकिन उनके पास साधन नहीं होते थे। उनके माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं होता था कि वो अपने बच्चों को आगे खेलने के लिए साधन दे सकें। हमें लगा कि ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में एक रिसोर्स की सबसे बड़ी कमी थी। इसलिए हमने खिलाड़ियों से बातचीत करके यह प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम शुरू की। इसके तहत 17 साल की उम्र तक के किसी भी बच्चे में प्रतिभा दिखाई देता है कि वह आगे बढ़ सकता है, हम उसको तीन लाख रुपए देते हैं, ताकि वह पोषण, कोचिंग, उपकरण आदि पर खर्च करना है, तो कर सकता है। इसमें हम कोई दखल नहीं करते हैं। इस तीन लाख रुपए की मदद से आप जैसे भी अपनी प्रतिभा को बढ़ाइए। मुझे लगता है कि जब बच्चा बढ़ रहा है, उस स्तर पर इस राशि से उनको बहुत फायदा होगा। मुझे कई बच्चों ने बताया भी है कि उनको इससे बहुत फायदा हो रहा है। मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि उस स्तर पर जिस भी बच्चे में प्रतिभा दिखाई देती है, इसमें हम उनकी संख्या पर बहुत ज्यादा प्रतिबंध नहीं लंगाएंगे, बल्कि हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा पहुंचाने का प्रयास करेंगे, ताकि उनकी प्रतिभा निखर कर बाहर आ सके।

*राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए 16 लाख रुपए सालाना देंगे- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 17 साल की उम्र के उपर अगर हमें दिखता है कि जो बच्चा अब राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर आ गया है और उसने प्रतिभा को साबित कर दिया है, तो फिर उसको हम साल में 16 लाख रुपए देते हैं, ताकि वो आगे अपनी प्रतिभा में और ज्यादा निखार ला सके और आगे बढ़ सके। इसके अलावा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर की दूसरी दिक्कतें आती हैं। इसलिए हमारा मकसद है कि स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाया जा रहा है। जैसे, नजफगढ़ में फीफा के शानदार ग्राउंड बन गए हैं, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन गए हैं और वातानुकूलित रेसलिंग ग्राउंड बन रहे हैं। इस किस्म के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकास पूरी दिल्ली के अंदर हो रहा है। मैं दिल्ली के साथ पूरे देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ दिल्ली का नहीं है, बल्कि पूरे देश का है। यहां सभी लोग आएं और सभी लोग ट्रेनिंग करें। हमारा तो मान तब बढ़ेगा, जब पूरे देश को मेडल मिलेंगे। हमने कोई ग्राउंड बना लिया, तो ऐसा नहीं है कि उसमें सिर्फ दिल्ली का डोमिसाइल दिखाना पड़ेगा, तभी रेसलिंग कर सकता है। यहां सभी लोग आएं। यह गाउंड भारत का है, पूरे देश का है। देश के किसी भी कोने में आप रहते हैं, आप सभी दिल्ली आएं। 

*स्पोर्ट्स के क्षेत्र में यह एक शुरूआत है, अभी और बहुत से काम करने हैं- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है। खिलाड़ियों को दिक्कत आती थी कि अगर बच्चे में प्रतिभा हो, तो माता-पिता उस पर दबाव डालते हैं कि पहले वह पढ़ाई पूरी करे। माता-पिता कहते हैं कि अगर डिग्री नहीं लोगे और स्पोर्ट्स में भी कुछ नहीं हुआ, तो कल कहां जाएगा। इस तरह बच्चों पर डिग्री लेने का दबाव बहुत होता है। अब हमने यह कर दिया है कि अगर कोई बच्चा रेसलिंग कर रहा है और अच्छी रेसलिंग कर लेता है, तो हम उसे रेसलिंग में बीए आदि की डिग्री दे देंगे। वह रेसलिंग कर रहा है, तो रेसलिंग की करे, हम आपको रेसलिंग में डिग्री देंगे और आप उसे डिग्री दिखाने पर कहीं भी नौकरी मिल जाएगी। यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आपको डिग्री देगी। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का हम लोगों ने एक बड़ा उद्देश्य रखा है कि आपको टारगेट के आधार पर काम करना है, तो ओलंपिक में कम से कम इतने मेडल आने ही चाहिए। इसलिए आपको उत्कृष्टता भी तैयार करना है। आपको और मेडल के लिए खिलाड़ियों को भी तैयार करना है। यह एक शुरूआत है। स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अभी और बहुत से काम करने हैं। आज यह मेडल देते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा था कि मुझे आप लोगों के साथ हाथ मिलाने का मौका मिला, आप लोगों को प्रोत्साहन राशि का चेक अपने हाथ से देने का मौका मिला। इसके लिए आज मैं अपने आप को बहुत ही गौरवांवित महसूस कर रहा हूं और दिल्ली के लोग भी अपने आप को बहुत खुश महसूस कर रहे हैं। 

*दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम चला रही केजरीवाल सरकार*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा एवं खेल निदेशालय स्कूली शिक्षा से लेकर ओलंपिक स्तर के खेलों में भाग लेने के लिए छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उनके समग्र विकास को लेकर जमीनी स्तर काम कर रहा है। निदेशालय की तरफ से दिल्ली में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। निदेशालय की तरफ से शुरू की गई ‘प्ले एंड प्रोग्रस’ स्कीम के तहत 17 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता के रूप में 2 से 3 लाख रुपए तक दिए जाते हैं। इसी तरह, मिशन एक्सिलेंस स्कीम के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर 16 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। वहीं, नकद प्रोत्साहन स्कीम के तहत दिल्ली के खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट यानी ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीतने पर नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। वहीं, शिक्षा एवं खेल निदेशालय दिल्ली के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसी उद्देश्य से निदेशालय ने दिल्ली सरकार के विभिन्न स्कूलों में 4 स्टेडियम, 9 खेल परिसर, 23 स्विमिंग पूल समेत कई खेल सुविधाओं का प्रबंधन किया है। पीपीपी मॉडल के तहत दिल्ली सरकार के विभिन्न स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 50 निजी अकादमियों को भी लगाया गया है।

*दिल्ली के खिलाड़ियों की ओलंपिक में उपलब्धियां*

दिल्ली के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि कुश्ती में भारत द्वारा अब तक जीते गए सभी 5 ओलंपिक पदकों को जीतने वाले खिलाड़ी छत्रसाल स्टेडियम में जुड़े हैं। इसमें सुशील कुमार, रवि कुमार, बजरंग पुनिया और योगेश्वर दत्त द्वारा जीते गए 2 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। रवि कुमार ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में 57 किग्रा वर्ग के तहत रजत पदक जीता और अब दिल्ली सरकार ने रवि कुमार को सहायक निदेशक (खेल) नियुक्त किया है। वहीं, खिलाड़ी शरद कुमार ने पैरालिंपिक टोक्यो-2020 में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है। दिल्ली के कई खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक-2020 में भाग लिया और दिल्ली सरकार ने उन्हें नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। दिल्ली सरकार देश का नाम रौशन करने के लिए इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती है और आगामी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश के लिए कई और पदकों की उम्मीद करती है।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!