; Cerelac के पैकेट में मिले कीड़े और मरा हुआ चूहा,खाकर बच्चे की तबीयत बिगड़ी
Cerelac के पैकेट में मिले कीड़े और मरा हुआ चूहा,खाकर बच्चे की तबीयत बिगड़ी

छोटे बच्चों की खाद्य पदार्थ बनाने वाली सेरेलैक कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मेडिकल स्टोर से सेरेलैक खरीद कर लाए युवक ने जब पैकेट खोल कर अपने बच्चे को खिलाया तो बच्चे की लबीयत बिगड़ने लगी।जिसके बाद पैकेट खोलकर देखा तो घरवालों के होश उड़ गए । सेरेलैक के पैकेट में रेंगते हुए कीड़े और मरा हुआ चूहा मिला। जिस पर युवक ने कंपनी पर कार्यवाही करने के लिए मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई। यह पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे मोती शुक्ल गांव का है।
प्रेमनाथ शुक्ला नाम के व्यक्ति ने 15 मई 2021 को जगदीशपुर के एक मेडिकल स्टोर से नेस्ले कंपनी की सेरेलैक को खरीदा था जिसकी पक्की रसीद भी उसके पास मौजूद है। व्यक्ति का कहना है कि कंपनी की लापरवाही के कारण उस्के बच्चे की तबियत 3 दिन से खराब है। वो चाहता है कि प्रशासन नेस्ले कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे।

प्रेमनाथ ने बताया कि वह पैकेट लेकर मेडिकल स्टोर पर गया था जहाँ पर दुकानदार ने इसे कंपनी की गलती बताया और कहा कि वो कुछ नहीं कर सकता।

News Reporter
error: Content is protected !!