; विश्व समुदाय से रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की जोरदार अपील की सीएमएस छात्रों ने
विश्व समुदाय से रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की जोरदार अपील की सीएमएस छात्रों ने

लखनऊ, 28 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पसों के 55000 छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने आज विश्व में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की जोरदार अपील की। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च निकालकर रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की माँग की। छात्रों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ, प्ले कार्ड, झण्डे, आदि लेकर सम्पूर्ण विश्व में एकता व शान्ति व्यवस्था का आह्वान किया एवं विश्व के नेताओं से माँग की कि यूक्रेन की पीड़ित मानवता के पक्ष में दो देशों के बीच युद्ध को तत्काल रोकने हेतु हरसंभव कदम उठायें। इस मार्च में सी.एम.एस. छात्रों ने ‘स्टाप वॉर’, ‘हैव ए हर्ट, ‘स्टॉप अटैकिंग यूक्रेन’ आदि विभिन्न नारे लिखे पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम जोरदार ढंग से अपनी आवाज बुलन्द की।

इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारगर्भित विचार रखे  और एक स्वर से यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी हेतु भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसमें और तेजी लानी चाहिए, जिससे सभी भारतीय छात्रों को तत्कार स्वदेश लाया जा सके।सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य में जब समूची विश्व मानवता बारुद के ढ़ेर पर बैठी है, ऐसे में, हम सभी को यह सोचना चाहिए कि कैसे हम व्यक्तिगत रूप से विश्व एकता व विश्व शान्ति के पुनीत कर्तव्य में अपना योगदान दे सकते हैं। । सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी ने कहा कि छात्रों की एकता व शान्ति की अपील को सुना जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि सी.एम.एस. के छात्रों ने विश्व मानवता के हित में आवाज बुलन्द की है। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है अपितु एकता व शान्ति ही एकमात्र विकल्प है।

News Reporter
error: Content is protected !!