; कल से शुरू हो रही CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं - Namami Bharat कल से शुरू हो रही CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
कल से शुरू हो रही CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि की (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। इस बार CBSE ने असेसमेंट पॉलिसी के बेसिस पर जुलाई में 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए थे। वहीं, कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं।

ऐसे में सीबीएसई बोर्ड, उन स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन कर रहा है, जो 25 अगस्‍त से शुरू हो रही हैं। रेगुलर छात्रों के साथ ही प्राइवेट छात्रों के लिए भी परीक्षाएं 25 अगस्‍त से ही शुरू होंगी। स्टूडेंट्स विस्तृत जानकारी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने 20 अगस्‍त 2021 को प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। वहीं रेगुलर छात्रों को अपने स्‍कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा। एडमिट कार्ड के बगैर छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 सितंबर तक चलेगी। क्लास 10वीं का पहला पेपर इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी का होगा और आखिरी पेपर मैथ्‍स का होगा। वहीं दूसरी तरफ 12वीं का एग्‍जाम इंग्‍ल‍िश कोर पेपर के साथ शुरू होगा और होम साइंस पेपर के साथ खत्‍म होगा।

CBSE Board Exams 2021: 10वीं का पेपर, जानिए पूरा शेड्यूल

25 अगस्‍त: इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी

27 अगस्‍त: इंग्‍ल‍िश लैंग्‍वेज एंड लिटरेचर

31 अगस्‍त: सोशल साइंस

2 सितंबर: हिन्‍दी कोर्स ए, बी

3 सितंबर : होम साइंस

4 सितंबर: साइंस

7 सितंबर: कंप्‍यूटर एप्लीकेशन

8 सितंबर : मैथ्‍स – स्‍टैंडर्ड और बेसिक

CBSE Board Exams 2021: 12वीं का पेपर, जानिए पूरा शेड्यूल

25 अगस्‍त: इंग्‍ल‍िश कोर

26 अगस्‍त: बिजनेस स्‍टडीज

27 अगस्‍त: पोल साइंस

28 अगस्‍त: फिजिकल एजुकेशन

31 अगस्‍त: एकाउंट्स

1 सितंबर: इकोनॉमिक्‍स

2 सितंबर: सोशियोलॉजी

3 सितंबर: केमिस्‍ट्री

4 सितंबर : साइकोलॉजी

6 सितंबर: बायोलॉजी

7 सितंबर: हिन्‍दी- इलेक्‍ट‍िव, कोर

8 सितंबर: कंप्‍यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन प्रैक्‍ट‍िस

9 सितंबर: फिजिक्‍स

11 सितंबर: भूगोल

13 सितंबर: मैथ्‍स

14 सितंबर : इतिहास

15 सितंबर : होम साइंस

इन जरुरी बातों का रखें ध्‍यान

1. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

2. परीक्षा में मास्‍क जरुरी होगा।

3. सोशल डिस्‍टेंसिंग का खयाल रखना होगा।

4. अगर परीक्षा के लिए रजिस्‍टर कराया है तो एग्‍जाम में जरूर प्रेजेंट रहें।

News Reporter
error: Content is protected !!