; भाजपा का संकल्प है कि वह दिल्ली में एक भी नई शराब की दुकानें नहीं खोलने देगी - Namami Bharat
भाजपा का संकल्प है कि वह दिल्ली में एक भी नई शराब की दुकानें नहीं खोलने देगी

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में राजघाट के सामने प्रदेश भाजपा सहित अलग-अलग धर्मों के सभी पूज्य साधु-संतगण एवं समाजिक संगठनों की उपस्थिति में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ सदबुद्धि प्रार्थना सभा आयोजित की गई ताकि अरविंद केजरीवाल को बर्बाद होती दिल्ली के लिए सदबुद्धि मिले और नई आबाकारी नीति वापस हो सके।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा का यह संकल्प है कि दिल्ली में जो पुरानी 250 दुकानें हैं, उसके अलावा कोई भी नई दुकानें हम खोलने नहीं देंगे। आने वाले समय में हम 15 लाख हस्ताक्षर कराएंगे जिसमें दिल्ली के युवा, महिला, साधु-संत एवं समाज के गणमान्य शामिल होंगे और उसे महामहीम राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी। अगर फिर भी नई शराब की नीति वापस नहीं ली गई तो 3 जनवरी को पूरी दिल्ली में चक्का जाम किया जाएगा।  

श्री गुप्ता ने कहा कि देश में असली स्वराज लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अरविंद केजरीवाल आज शराब माफियाओं के साथ दिल्ली को बर्बाद करने वाली नई आबकारी नीति का सहारा लेकर हज़ारों करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर केजरीवाल ने 7 साल पहले अपनी खुद की लिखी किताब में कहा था कि एक शराब की दुकान खोलने के लिए नेताओं और अफसरों को घूस दिए जाते हैं इसलिए क्या आज केजरीवाल बताएंगे कि उन्होंने 850 शराब की दुकानें खोलने के लिए कितने करोड़ रुपये लिए हैं। उनकी पार्टी और उनके नेताओं ने कितने रुपये का बंदरबांट किया है।

श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल को बहुरुपिया बताते हुए कहा कि जो केजरीवाल महात्मा गांधी की तस्वीर लगाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ और शराबबंदी की बात करते थे, आज वहीं केजरीवाल शराब के सौदागर बन चुके हैं। पूरी दिल्ली को शराब के नशे में धकेलने की तैयारी कर रहे हैं। संविधान में भी यह बात कही गई है कि कोई भी प्रदेश सरकार शराब के लिए प्रचार नहीं करेगी, लेकिन स्वार्थ सिद्धी के लिए केजरीवाल संविधान को भी नहीं माने हैं। विधानसभा में सरप्लस बजट की बार-बार दुहाई देने वाले केजरीवाल बताएं कि उनके सरप्लस बजट का क्या हुआ, जो पूरी दिल्ली को शराब पीलाने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सलाना बजट का सिर्फ 50 प्रतिशत ही खर्च कर पाने वाली दिल्ली सरकार के पास काम करने के लिए ना ही नीति है और ना ही नियत। सिर्फ झूठी घोषणाएं जैसे दिल्ली में करते रहे अब वैसे ही झूठा भरोसा दूसरे राज्य के लोगों के साथ भी चुनाव प्रचार में कर रहे हैं। इनकी दोहरी नीति को इसी से समझा जा सकता है कि दिल्ली में शराब बांटने वाले केजरीवाल पंजाब में जाकर शराब बंदी की वकालत कर रहे हैं।  

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीबीआई से इस नई शराब नीति की जांच की मांग करते हुए कहा कि नई आबकारी नीति के जरिए ठेकेदारों के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। इतनी ही नहीं खुली हुई अधिकतम नई शराब की दुकानों को  मास्टर प्लान का उलंघन किया गया है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अवहेलना किया गया है, यह पूरी तरह से गैर कानूनी है और उनके मंत्रिमंडल ने जो कानून का उल्लंघन किया है, उसके खिलाफ मुकादमा दर्ज़ कर जेल भेजा जाए, यह भी हमारी मांग है।

उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए कहा कि तीनों महापौर द्वारा रिहायशी इलाकों में गैर कानूनी ढंग से खोले गए शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश देना एक सराहनीय कदम है और आने वाले समय में कोई भी गैरकानूनी ढंग से शराब की दुकाने हम नहीं खोलने देंगे।  

श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब के ठेकेदारों के साथ मिलकर पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है। अब दिल्ली की जनता अपनी इच्छा अनुसार शराब नहीं पीएगी बल्कि अब शराब का  ब्रांड और कीमत शराब माफिया और ठेकेदार निर्धारित करेंगे। जिसमें भ्रष्टाचार होने की पूरी संभावनाएं हैं।    

उन्होंने नई आबकारी नीति की घोषणा शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर करने के लिए अरविंद केजरीवाल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपने इस निर्णय से यह संदेश दे दिया कि अब शहीदी दिवस मनाने और कार्यक्रम आयोजित कर मेले लगाने की जगह शराब के ठेकों के बाहर मेले लगेंगे।

उन्होंने केजरीवाल को आगाह करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नींव जो साल 2013 में रखी गई थी, उसे दिल्लीवाले साल 2025 में फेंकने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल के जनविरोधी नीतियों और घोटालों के खिलाफ चाहे वह डीटीसी बस घोटाला हो या फिर जलबोर्ड घोटाला हो, आवाज उठाने पर हमारे ऊपर केस कर दिया जाता है और डराया धमकाया जाता है लेकिन केजरीवाल के इस तानाशाही से भाजपा डरने वाली नहीं है।

खाप पंचायत के मुखिया श्री सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अगर दिल्ली को शराब नगरी बनाने वाली नई आबकारी नीति को वापस नहीं लेते हैं, पूरा खाप पंचायत के 360 गांवों के लोग एवं किसान हुक्का-पानी लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना पर बैठे जाएंगे।

आज राजघाट पर हुए सदबुद्धि प्रार्थना सभा में कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा एवं श्री राजन तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती योगिता सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गोठवाल, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत एवं प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री संतोष पाल, माननीय श्री नवल किशोर दास, श्री श्री 1008 श्री महन्त विवेकनाथ जी वाल्मिकी, आचार्य राजकान्त झा सहित प्रदेश भाजपा जिला अध्यक्ष, अलग-अलग धर्मों के सभी पूज्य साधु-संत गण, विभिन्न समाजिक संगठनों के सम्मानित सदस्यगण के अलावा हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!