; टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, एक बार फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन - Namami Bharat
टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, एक बार फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन

निकिता सिंह: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी. इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था. अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर  31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड (CBDT) ने उन टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं की है. सीबीडीटी ने बताया कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

फॉर्म 16 लेने की डेडलाइन भी बढ़ी थी

ITR फाइलिंग के साथ साथ सरकार ने इस साल नियोक्ता से Form-16 पाने की डेडलाइन दो बार बढ़ाई थी. पहले इसकी आखिरी तारीख 15 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 की गई थी, इसके बाद बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया था. 

अब एकबार फिर इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है. मतलब ये कि अब आप 31 दिसंबर तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

News Reporter
error: Content is protected !!