वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड” लंदन, द्वारा कोरोना महामारी की द्वितीय लहर में WHO मानकों के अनुसार बेहतर प्रबंधन एवं जनहित में कार्य करने हेतु जनपद औरैया के जिलाधिकारी को “Certificate of Commitment” सम्मान दिया गया l Head of Europe Wilhelm Jezler की तरफ़ से ये सम्मान World Book of Records के प्रतिनिधि एवं UP Head मनोज कुमार द्वारा दिया गया। पहली बार यह सम्मान किसी जिलाधिकारी को दिया गया है ।
कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान औरैया में मृत्यु दर कम रही, ऑक्सीजन की निरंतरता बनाए रखी गई तथा मरीजों के परिजन हेतु “निशुल्क सेवा शिविर” भी चलाया गया। यह सम्मान औरैया की जनता, कोरोना योद्धा डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, ऑक्सीजन मैनेजमेंट करने वाले राघव जी तथा जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं को समर्पित है जिन्होंने विषम परिस्थितियों में प्रशासन का साथ दिया।
जल्द ही कोरोना महामारी प्रबंधन में कार्य करने वाले डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा उद्यमियों को “औरैया रत्न” से सम्मानित किया जाएगा ।