सुधांशु पुरी /सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में आज सभी तहसीलों पर महंगाई किसानों की समस्या और अत्याचार को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सीतापुर की लहरपुर तहसील पहुंचे सपा एमएलसी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सबसे करीबी आनंद भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया है। एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा कि रामपुर और शाहजहांपुर की कार्रवाई में सरकार का चेहरा साफ दिख रहा है। रामपुर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं और आजम खान 9 बार विधायक रहे मंत्री रहे उनके ऊपर बकरी चोरी जैसा मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरकार यह बता रही है कि कैसे सरकार चलती है वहीं उन्होंने कहां की आगामी 2022 सपा की सरकार बनेगी तो आईना दिखाएंगे
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखा बयान दिया चिन्मयानंद मामले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शन मैनेज करके ना करें और ना ही मैनेज करके गिरफ्तारी कराएं प्रदर्शन ऐसा करें कि सरकार की चूल्हे हिल जाएं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में माता और बहनों पर अत्याचार बढ़ा है और भाजपा के विधायक और पूर्व में मंत्री रहे अत्याचारों के बावजूद जेल में उन्हें फाइव स्टार की सुविधा दी जा रही है