; कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद नए सीएम चन्नी भी नवजोत सिंह सिद्धू से परेशान - Namami Bharat
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद नए सीएम चन्नी भी नवजोत सिंह सिद्धू से परेशान

नवजोत सिंह सिद्धू से तकरार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह तो किनारे हो गए थे  लेकिन पार्टी की राज्य ईकाई में चल रही तनातनी अभी खत्म नहीं हुई है। अब राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच आपसी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 13 सूत्रीय एजेंडा को लेकर सिद्धू ने कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी, उसी चिट्ठी को लेकर रविवार को हुई बैठक में सिद्धू और चन्नी के बीच जमकर अनबन हो गई।

बता दें चंडीगढ़ के गवर्नर हाउस में हुई बैठक में दोनों नेताओं के बीच जोरदार नोकझोंक हुई, इस दौरान पंजाब कांग्रेस के पर्यवेक्षक हरीश चौधरी और पीसीसी के महासचिव परगट सिंह भी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान ही सिद्धू द्वारा 13 सूत्रीय एजेंडा उठाए जाने से सीएम चन्नी इस कदर बिफर गए कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश तक कर डाली, इतना ही नहीं उन्होंने सिद्धू को चैलेंज करते हुए कहा कि वह दो महीने के लिए मुख्यमंत्री बनें और इस 13 सूत्रीय एजेंडे पर कार्रवाई करके दिखाएं।

ऐसा माना जा रहा है की सिद्धू, सीएम चन्नी पर बादल परिवार के कारोबारों पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में भी किया था। चिट्ठी के अनुसार, सिद्धू ने सोनिया गांधी से कहा था पंजाब कि एसटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में जिन दो बड़ी मछलियों को पकड़े जाने का जिक्र किया था, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!