; सी.एम.एस. गोमती नगर में सम्पन्न हुई सैट परीक्षा - Namami Bharat
सी.एम.एस. गोमती नगर में सम्पन्न हुई सैट परीक्षा

लखनऊ, 2 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के ऑडिटोरियम में सैट परीक्षा (स्कॉलिस्टिक अससेमेन्ट टेस्ट) स्कॉलिस्टिक अससेमेन्ट टेस्ट सम्पन्न हो गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य पड़ोसी राज्यों के 142 छात्रों ने परीक्षा दी। अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए सैट परीक्षा एक जरूरी मानक है। हर साल विश्व भर में लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) सैट परीक्षा सेन्टर होने के साथ ही एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है। सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के सैट परीक्षा सेन्टर बनने से प्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्यों के छात्रों को बहुत सहूलियत हो गई है, जो लखनऊ में सैट परीक्षा देकर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, अन्यथा इससे पहले इस परीक्षा हेतु छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता था।

            श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काफी बड़ी संख्या में छात्र प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग व मेडिकल संस्थानों में दाखिला हेतु आवेदन करते हैं, परन्तु मेधावी होते हुए भी बहुत सारे छात्र इसमें सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि देश में एक निश्चित सीमा तक ही छात्र प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में उच्चशिक्षा प्राप्त कर पाते हैं। ऐसे में, सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस सैट परीक्षा केन्द्र के रूप में विश्व के प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्रों की उच्चशिक्षा के सपने को पूरा करने अत्यन्त मददगार साबित हो रहा है।

News Reporter
error: Content is protected !!