; सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट का ऑनलाइन आयोजन - Namami Bharat
सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट का ऑनलाइन आयोजन

लखनऊ, 18 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (मिडिल ईस्ट एवं गल्फ कन्ट्रीज चैप्टर)’ का आज ऑनलाइन आयोजन हुआ, जिसमें यू.ए.ई., कुवैत, सउदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान आदि विभिन्न खाड़ी देशों में उच्च पदों पर कार्यरत सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों के अनुभवों को साझा किया।एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने की। इस अवसर पर संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों से संवाद किया।

            सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों श्री मनीष वर्मा, मैनेजर, एडीडास, मोहम्मद यूनुस अनवर, सीनियर प्लानिंग इंजीनियर, एरोस्ट्रक्चर्स मिडिल ईस्ट सर्विसेज, श्री अल्वी सूफियान, बिजनेस डेवलपमेन्ट मैनेजर, जी.आर. रिस्क पार्टनर्स लि., सैयर करार हसन, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, मशरीक बैंक, सुश्री सादिया खान, मैनेजर, टैलेन्ट एक्वीजीशन, श्री रजत मेहरोत्रा, आपरेशन मैनेजर, अमेजान, श्री हिमांशु देव, फाउण्डर, एच.डी. एजूएसोसिएट्स, श्री एस एम फारूक जैदी, पार्टनर, इम्पीरियर इण्टरनेशनल, श्री नीरज दीक्षित, एडवाइजर, सर्वे एण्ड लैण्ड रजिस्ट्रेशन ब्यूरो, श्री अमित श्रीवास्तव, सी.ई.ओ. सोशलाइट कन्सल्टेन्सी सर्विसेज, श्री शाहाब मुस्तफा हाशमी, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेन्ट, वीजा मिडिल ईस्ट, श्री विवेक भल्ला, मैनेजिंग पार्टनर, इंटेलपीक, मोहम्मद हसन जैदी, डायरेक्टर, डेलाइट एण्ड टच, श्री रितुकान्त ओझा, फाउण्डर, वाइल्ड ग्लोबल मीडिया टेक, सुश्री सकीना सिद्दीकी, सीनियर कन्सल्टेन्ट, ई.वाई एवं श्री शारिक वजीह, टेक्निकल सेल्स इन्जीनियर ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति बच्चों का सर्वांगीण  विकास करती है।

News Reporter
error: Content is protected !!