; सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य आयोजन - Namami Bharat
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का  भव्य  आयोजन

लखनऊ, 20 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। कान्फ्रेन्स का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन लाना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में मातृ शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। मातायें ही बच्चों केे अन्दर छिपी प्रतिभा व क्षमताओं को विकसित कर सकती हैं।    

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत की ऐसी अनुपम छटा बिखेरी कि बच्चों के माता-पिता व दादा-दादी, नाना-नानी अभिभूत हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने विश्व संसद के माध्यम से विश्व की ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके शान्तिपूर्ण समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। तदुपरान्त विद्यालय के कक्षा-3 से 5 तक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

News Reporter
error: Content is protected !!