; शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुद छटा बिखेरी सी.एम.एस. छात्रों ने - Namami Bharat
शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुद छटा बिखेरी सी.एम.एस. छात्रों ने

लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स ईवनिंग’ समारोह में अपने नाचते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं नाती-पोतों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक एवं दादा-दादी, नाना-नानी गदगद हो गये। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों को केवल लाड़-प्यार ही नहीं करते बल्कि उनके नैतिक और मानसिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं। आजकल के दौर में बड़े-बुजुर्गों के सानिध्य में बच्चों को पारिवारिक एकता की उपयोगिता भी भली-भांति समझ में आती है।        समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की अनूठी प्रस्तुति ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि बाल्यावस्था का समय ऐसा होता है, जिसमें बच्चों में जिस तरह के संस्कार डाल दिये जाते हैं, वैसा ही उनका व्यक्तित्व निर्मित हो जाता है। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. प्रत्येक बालक को समाज का प्रकाश बनाने को सतत प्रयासरत है। उन्होंने समारोह की अभूतपूर्व सफलता हेतु अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

News Reporter
error: Content is protected !!