; मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज सोनभद्र के दौरे पर आए प्रदेश उपाध्यक्ष
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज सोनभद्र के दौरे पर आए प्रदेश उपाध्यक्ष

सोनभद्र/विधान परिषद सदस्य लक्षण आचार्य के आगवानी के लिए पहुँचे भाजपा नेता अजीत चौबे,गोविंद यादव,कृष्ण मुरारी गुप्ता,आशुतोष चतुर्वेदी,नाहर सिंह पटेल,उदयनाथ मौर्या व अजीत रावत के नेतृत्व में  हिन्दुआरी चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष ने घोरावल विधानसभा के बूथ नम्बर 398 कुसाही गांव में आयोजित चौपाल में पहुँचे जहां भारी संख्या में मौजूद नए मतदाताओं का फार्म भरवाकर उन्हें जोड़ने का काम किया गया।चौपाल का आयोजन कुसाही निवासी दिनेश पटेल बूथ संख्या 398 अध्यक्ष के आवास पर किया गया था।

चौपाल के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष से स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गांव में लाल कार्ड(अंत्योदय कार्ड)धारकों को भी प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं दिया गया है जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष ने सोनभद्र के जिलाधिकारी अमित कुमार पटेल से मोबाइल से बात किये और अंत्योदय कार्ड धारकों का प्रधानमंत्री आवास न बनने की जानकारी दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल पहल करने की बात कही।

प्रदेश उपाध्यक्ष लक्षण आचार्य ने शख्त निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनपयोगी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सरकार की मंशा है अगर इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होगी तो किसी भी संबंधित अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा।आगे श्री आचार्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता,पदाधिकारी बूथ स्तर तक जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनायें और सरकारी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीणों को दे।

इसके बाद श्री आचार्य ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनपयोगी योजनाओं उज्ज्वला योजना व स्वच्छता अभियान के तहत चलाई जा रही शौचालय योजना के बारे में लोगों को बताया और कहा कि गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलिंडर देकर सरकार ने लाखों महिलाओं को धुंए से होने वाली खतरनाक बिमारियों से बचाने का काम किया है,साथ ही जनधन योजना के तहत सभी गरीब आदिवासियों का खाता खुलवाने का काम भी किया गया,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री गरीब कन्यादान योजना की जानकारी दिया।

इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष बूथ अध्यक्ष के घर कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किये।इस अवसर पर अजीत चौबे,गोविंद यादव,कृष्ण मुरारी गुप्ता,आशुतोष चतुर्वेदी,नाहर सिंह पटेल,उदयनाथ मौर्या, अजीत रावत, अशोक पांडेय,सूर्यमणि तिवारी,अमरनाथ पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

News Reporter
error: Content is protected !!