; भाजपा हटाओ देश बचाओ में समाजवादियों ने निकाली भड़ास, अंग्रेजों से ज्यादा बर्बर है योगी सरकार
भाजपा हटाओ देश बचाओ में समाजवादियों ने निकाली भड़ास, अंग्रेजों से ज्यादा बर्बर है योगी सरकार

कन्हैयालाल/बलरामपुर..भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों बेरोजगारी, महंगाई, प्राकृतिक संपदाओं की लूट, विपक्ष के कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे मुकदमें देश को जात और धर्म पर बांटने की राजनीति के और दमन के विरोध में आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहां की अंग्रेजों से ज्यादा बर्बर इस भाजपा शासन में 2000 लोगों की पकड़ कर हत्या कर दी गई पूंजीपतियों को खुली छूट दी जा रही है। किसान मजदूर आम जनता परेशान है विकास कार्य ठप पड़ा है भाजपा के लोग सपा के वोटरों का नाम कटवाने में लगे हैं इसलिए कार्यकर्ता को बूथ पर मतदाता सूची को देखें और उन लोगों का नाम शामिल कराएं जो 18 वर्ष आयु पूरी कर रहे हैं।

इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा के लोग दलितों और पिछड़ों को सम्मान देना चाहते हैं तो इन्हें शंकराचार्य और आरएसएस प्रमुख क्यों नहीं बनाते और दलितों के घर खाना खाने से नहीं अपने किचन में खाना खिलाए ।भाजपा के लोग यह नहीं कर सकते ये ढोगी हैं दलितों और पिछड़ों  के साथ ढोंग किया जा रहा है।

पूर्व  मंत्री पंडित सिंह भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए ठेठ अवधि में कहा कि पिछड़े, दलित और मुस्लिम भाइयों के वोट कटवाने के भाजपा के मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे तो, 2019 में इनकी सरकार जब केंद्र में चली जाएगी, तो आप का राज्यपाल आएगा और फिर योगी भोगी नहीं रहेंगे, रातों रात पटक कर के भाजपा के विधायकों तोड़ कर के फिर से जगदंबिका पाल जैसा मुख्यमंत्री  कोई अपना बन जाएगा। उन्नीस आपके लिए बहुत जरूरी है। अपने कार्यकर्ताओं का जो उत्पीड़न हो रहा है ।यह भाजपा के सांसद और विधायक बेईमान और चोर चंद दिनों के लिए हैं।

सलाह देते हुए कहा कि तब इन पर कोई मुरब्त ना करते हुए, इतना मुकदमा लिखा देना, कि फिर ये नेपाल में ही शरण ले जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी आपकी है भाजपा के लोग यदि वोट गड़बड़ नहीं कर पाएंगे तो आपके बदौलत इन्हें हम जमीदोज कर देंगे।

पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव ने अतिथियों का स्वागत कर आए हुए जनता और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 2019 के चुनाव में भाजपा को पराजित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे तरह से अभी से जुट जाए । कार्यक्रम का संचालन युवाजन जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री  गोपी नाथ वर्मा ,सुधीर पवार, नगर उपाध्यक्ष श्याम गोपाल सक्सेना,मो आलम ,सभासद ध्रुव चौधरी,छात्र सभा जिला अध्यक्ष शानू खान,छात्र सभा महासचिव कलीम खान,यादव महासभा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ,चेयरमैन उतरौला मो0 इदरीस खान साहब,यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद,महिला सभा जिलाध्यक्ष शबाना खानम,ब्लाक प्रमुख उतरौला लकी खाँ, ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद खाँ, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, धुरुप चौधरी सभासद ,आर के गुप्ता कोषा अध्यक्ष,अमेर बहादुर सिह, नोमान हाशमी, गंन्ना  चियरमेन मनराज सिह, जिला पंचायत सदस्य भानू तिवारी, जोखू यादव,वसीम खान ने अपने विचार व्यक्त किया।

News Reporter
error: Content is protected !!