; चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी परसन’ बना सकती है- डा. जगदीश गाँधी - Namami Bharat
चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी परसन’ बना सकती है- डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है।इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रस्तुत कर  अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया। अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों की प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं वंदे मातरम् की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। सके उपरान्त छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण सर्व-धर्म प्रार्थन, विश्व एकता प्रार्थना, कव्वाली आदि विभिन्न प्रस्तुतियों व गीत-संगीत से सभी को भावविभोर कर दिया।इस अवसर पर सभी अभिभावकों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने कहा कि सी.एम.एस. बालकों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।

News Reporter
error: Content is protected !!