; आई.सी.एस.क्यू.सी. सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु नेपाल जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल - Namami Bharat
आई.सी.एस.क्यू.सी. सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु नेपाल जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल

लखनऊ, 8 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस का 13 सदस्यीय दल नेपाल में आयोजित हो रहे ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल (आईसीएसक्यूसी)’ में प्रतिभाग करेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में 14 से 16 अक्टूबर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग तथा विन-विन एटिट्यूट विकसित करने में मददगार साबित होगा। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नेपाल जाने वाले विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

            अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु नेपाल रवाना होने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र दल का नेतृत्व शिक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव, शिक्षिका सुश्री सरिता भाष्कर एवं शिक्षक श्री नीलांश सिंह कर रहे हैं जबकि छात्र सदस्यों में जान्हवी कपूर, ईशा सिंह, विशू बौद्ध, आद्या दीक्षित, शताक्षी सिंह, अमृत सिंह स्यान, जतिन खन्ना, अर्णव तिवारी, आरुण्या त्रिपाठी एवं राजकिशोर तिवारी शामिल हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्र दल ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करेगा एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेगा। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे।

News Reporter
error: Content is protected !!