; अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का दूसरा दिन - Namami Bharat
अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का दूसरा दिन

लखनऊ, 19 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ के अन्तर्गत फुटबाल मैचों का विधिवत शुभारम्भ आज चौक स्टेडियम एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड स्थित विद्यालय के जय जगत स्टेडियम में हुआ। ‘कॉनकार्ड-2022’ के अन्तर्गत आज कुल 12 मैच खेले गये, जिसमें 8 मैच बालक वर्ग के अन्तर्गत जबकि 4 मैच बालिका वर्ग के अन्तर्गत खेले गये। ग्राउण्ड-1 पर पहला मैच सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं कायनात इण्टरनेशनल स्कूल, बिहार के बीच खेला गया, जिसमें सी.एम.एस. के बाल खिलाड़ियों ने 5-2 से जीत दर्ज की। इसी प्रकार, लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ ने श्री उग्रतारा बाल विद्यालय, नेपाल को 8-0 के अन्तर से हराया जबकि सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश ने कैम्ब्रिज स्कूल, जयपुर, राजस्थान को 2-0 से मात दी।

बालक वर्ग में ही लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश की टीम ने सनबीम स्कूल, वरूणा, वाराणसी को 2-0 से मात दी जबकि डीपीएस एल्डिको, लखनऊ की टीम ने आर्चिड कालेज, नेपाल पर 2-1  की जीत दर्ज की।बालिका वर्ग के अन्तर्गत एक ओर, आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की छात्राओं ने सनबीम स्कूल, वरूणा, वाराणसी की टीम को 17-0 से हराया तो वहीं दूसरी ओर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज की टीम ने लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश को 22-0 के बड़े अंतर से हराया। दोनों मैचों में आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की श्रेयसी एवं विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज की आंचल पटेल ने दमदार खेल का प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।विदित हो कि ‘कॉनकार्ड-2022’ का आयोजन 18 से 22 दिसम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

News Reporter
error: Content is protected !!