सुधांशु पुरी। लखनऊ सीतापुर। सीतापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अलोक वर्मा को पद से मुक्त करके बस्ती जिले में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है,
विदित है की उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री एवं कद्दावर वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार तिवारी( चेयरमैन राज्य स्तर)द्वारा जनपद सीतापुर में भाजपा उपाध्यक्ष स्वर्गीय रामेंद्र शुक्ला की कोविड 19 बीमारी में इलाज में लापरवाही व वेंटिलेटर ना लगाने से मृत्यु हो गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त राज्य मंत्री ने पिछले दिनों लिखित शिकायत चिकित्सा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व अपर मुख्य सचिव को लिखित शिकायत करते हुए जाँच की माँग की थी।
जिसको शासन ने संज्ञान लेते हुए जाँच अधिकारी अपर निदेशक लखनऊ मंडल को जाँच अधिकारी नियुक्त किया था। जिन्होंने जाँच करके अपनी आख्या शासन को प्रेषित की जिसके आधार पर सीएमओ डॉक्टर आलोक वर्मा को पद से मुक्त कर दिया