; अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का भव्य समापन - Namami Bharat
अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का भव्य समापन

लखनऊ, 29 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए कोफास-2022 के ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में नेपाल, थाईलैण्ड व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी की छात्र टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप कब्जा जमाकर अपने ज्ञान-विज्ञान की चमक बिखेरी, तो वहीं दूसरी ओर बी.सी.एम. आर्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लुधियाना ने रनर-अप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया। समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।समापन अवसर पर कोफास-2022 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने प्रतिभागी छात्रों का प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले कम्प्यूटर ओलम्पियाड में पुनः पधारने के लिए आमन्त्रित किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।  कोफास-2022 के चौथे व अन्तिम दिन आज प्रातःकालीन सत्र में जिव-कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज) का फाइनल राउण्ड सम्पन्न हुआ। इस अत्यन्त आकर्षक प्रतियोगिता के फाइलन राउण्उ में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिन्हें लिखित राउण्ड के उपरान्त चयनित किया गया था।  इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। आई.टी., वेवसाइट, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, कम्प्यूटर भाषाओं, इन्टरनेट सभी पर प्रश्न पूछे गये और छात्रों का कौतूहल व उत्साह देखते ही बनता था।

News Reporter
error: Content is protected !!