; संत कबीर के बहाने मोदी का विपक्ष पर चुन चुन कर चुनावी वार
संत कबीर के बहाने मोदी का विपक्ष पर चुन चुन कर चुनावी वार

नितिन उपाध्याय/रवि..आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के संत कबीर की नगरी मगहर में संत कबीर के 620वे प्रकट्य महोत्सव में भाग लिया।पीएम ने कबीर की समाधि पर नमन कर चादर भी चढ़ायी।पीएम मोदी जब मगहर के मंच पर संबोधन करने आए तो वह देश की जनता को राजनीतिक संदेश देने से भी नहीं चूके।कबीर भक्ति की नगरी मगहर के मंच से जब पीएम संबोधन करने आए तो मोदी ने यूपी की जनता के सामने विपक्ष को आड़े हाथें लेते हुए उन सभी सवालों के जवाब दिए जिनको लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा था।साल 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मगहर की धरती से यूपी में चुनावी बिगूल बजा गए।

पीएम मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने तीन तलाक बिल लोकसभा में तो पास करवा लिया, लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो पाया. पीएम ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं इस बिल के समर्थन में हैं, देश में सभी महिलाओं को समान हक मिलना चाहिए. लेकिन लगता है कि विपक्ष को ये पसंद नहीं है और वह अपने वोटबैंक के बारे में सोच रहे हैं. बता दें कि विपक्ष की मांग है कि तीन तलाक बिल में कुछ बदलाव किए जाएं इसी वजह से बिल राज्यसभा में पास नहीं हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी तब हमने यूपी सरकार से डेटा भी नहीं मिल पाता था।साथ ही साथ पीएम ने कहा कि यूपी में बहुजन और समाजवाद पर बंगले बनने बंद नहीं हुए है।कबीर नगरी से पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक के बाद एक हमले किए।आज कबीर नगरी से संबोधन करते हुए पीएम ने 43 साल पहले लगी इमरजेंसी, सांम्प्रदायिकता, अशांति फैला रहे लोग और एक ही परिवार को भाग्यविधाता माने जाने पर हर एक को लेकर अपने तरकश में से तीर चलाए।माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज मगहर की धरती से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में चुनाव का बिगूल बजा गए।

News Reporter
error: Content is protected !!