; पूर्व मंत्री का आरोप, विरोधी मेरी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं
पूर्व मंत्री का आरोप, विरोधी मेरी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं- एस पी यादव

कन्हैया लाल यादव/ बलरामपुर  प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व मंत्री डॉक्टर एसपी यादव के बेटे पर घर में घुसकर मारपीट करने और युवती से अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने  पीड़िता की मां की तहरीर पर पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व राज्यमंत्री और एसपी नेता डॉ. एसपी यादव ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए राजनीतिक साजिश करार दिया है।

महिला द्वारा लगाये गए मार पीट के आरोप पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ0 एस0 पी0 यादव ने कहा की मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है दोनो भाई में जमीनी विवाद चल रहा है मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि बलभद्र यादव मेरा ड्राइवर है।

बलरामपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला द्वारा सपा पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव के पुत्र राकेश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया इस पर पूर्व मंत्री डॉ एस0पी0 यादव से जब उनके आवास पर बात की तो उन्होंने बताया की हमारे पड़ोस में बलभद्र यादव और गिरधारी यादव दो भाई हैं दोनों भाई में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और गिरधारी यादव उसके जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते है। यह लड़की जो आरोप लगा रही है वह गिरधारी यादव की पुत्री है और बलभद्र यादव मेरा ड्राइवर है जब गिरधारी यादव द्वारा अवैध निर्माण कराया जाता है तो मैं पुलिस को फोन कर उचित न्याय करने को कहता हूं जिससे मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं ऐसा ना करूं और गिरधारी यादव द्वारा अवैध निर्माण करा लिया जाए।

मेरा और मेरे परिवार का इस विवाद से कोई लेना देना नहीं है कुछ छुटभैया नेता  मुझे बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रच रहे हैं मैं लोकसभा श्रावस्ती क्षेत्र सपा का प्रबल प्रत्याशी हूं  विपक्षियों द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि बलभद्र यादव मेरा ड्राइवर है।

इस मामले में कोतवाली नगर की पुलिस ने घटना में नामजद पूर्व मंत्री डॉक्टर एसपी यादव के बेटे राकेश यादव समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। नगर कोतवाली की पुलिस ने बलभद्र, मंत्री के बेटे राकेश यादव, रोहित, अमित और राहुल पर बलवा समेत मारपीट का केस दर्ज कर मामले की छानबीन  शुरू कर दी है।

News Reporter
error: Content is protected !!