; दरोगा हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी और बेटियों ने सुपारी देकर करवाया था मर्डर - Namami Bharat
दरोगा हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी और बेटियों ने सुपारी देकर करवाया था मर्डर

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में तीन दिन पहले हुई दरोगा की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस घटना में दरोगा की पत्नी ही उसकी कातिल निकली है। उसने परिवार के साथ मिलकर भाड़े के बदमाशों से घर के अंदर ही दरोगा की हत्या करवा कर शव को नाले के पास फिकवा दिया था। फिल्हाल पुलिस ने दरोगा की हत्या के मामले में पूरे परिवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दरोगा की हत्या उसकी ही चार बेटियों और पत्नी ने एक लाख रुपये की सुपारी देखकर कराई थी। आरोपी पत्नी ने पुलिस के सामने अपराध स्वीकारते हुए कहा कि मेरी बेटियों के पहनावे और उसके ऊपर दरोगा शक करता था। दरोगा पति और उसकी नौकरी पाने के लिए ही उसकी हत्या कराई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी के भी अवैध संबंध सामने आए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों चार बेटियों और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या करने वाले दो सुपारी किलर अभी फरार हैं। उनकी तलाश में टीम लगा दी गई है।

दरअसल 24 जून को थाना सदर बाजार के जलाल नगर में रहने वाले दरोगा मेहरबान अली खान का शव नाले में मिला था। परिजनों ने दबी जुबान में हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक दरोगा के दामाद अनीस की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट मे हेड इंजरी से मौत होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। एसपी ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य ने बताया कि मृतक दरोगा के घर के सामने उसके दामाद के घर सीसीटीवी कैमरा लगा था।

पुलिस ने जब उसे खंगाला तो उसमे दो युवक कासीम और तहसीन निवासी मुजफ्फरनगर आते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से उनके बारे में पूछताछ की लेकिन परिजन पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी जाहिदा ने बताया कि उसके बहनोई से अवैध सबंध थे। अवैध संबंध की भनक दरोगा पति को लग गई थी। जिसकी वजह से वह परेशान करता था।

एसपी ग्रामीण का कहना है कि चार बेटियों और पत्नी को गिरफ्तार कर कर जेल भेज जा रहा है। हत्या करने वाले दोनों युवकों की तलाश की जा रही है

News Reporter
error: Content is protected !!