; गैस एजेंसी कर्मी से लूट का खुलासा, दो को भेजा जेल
गैस एजेंसी कर्मी से लूट का खुलासा, दो को भेजा जेल

पीलीभीत। अमरिया पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी से की गई लूट का पुलिस ने आज खुलासा करते हूए दो आरोपियों को भेजा जेल दिया है। दिन दहाड़े लूट लगभग दस दिन पूर्व में हुई थी। दोनों आरोपियों के पास सें 10650 रूपये व एक मोबाईल फोन और हीरो स्पलेंडर मोटर साईकिल पुलिस ने बरामद की है।

थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया की लूट की इस घटना में गैंस एजेंसी का ही एक वर्कर अजय उर्फ भूरा शामिल था।यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर एजेंसी मालिक ने उसे थप्पड मार दिया था। जिससे नाराज अजय ने मलपुरी थाना सितारगंज निवासी जगमीत सिंह के साथ मिलकर लूट कर दी। उसने 26 जून को गैस एजेंसी के पास अपने एक साथी सहित बिक्री का पैसा ले जा रहे कमलेश के कान पर पिस्तौल लगाकर ,80 हजार रुपये लूट लिए औऱ सितारगंज की ओर दोनों भाग गये।

पकडे गये आरोपियों ने अमरिया क्षेत्र के सिरसा के पास हूई लूट व थाना न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकारा है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुडलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन व दस हजार छः सौ पचास रूपुए पुलिस ने बरामद किये हैं। नोटी की गड्डी पर गैस एजेंसी की मोहर लगी हूई पाई गयी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

 

नीरज कुमार नारद

News Reporter
error: Content is protected !!