; किसानों को खुशहाल बनाना ही कृषि विज्ञान केन्द्रों का उद्देश्य- योगी आदित्यनाथ
किसानों को खुशहाल बनाना ही कृषि विज्ञान केन्द्रों का उद्देश्य- योगी आदित्यनाथ

आज रविवार को  शाम के चार बजे पीपीगंज क्षेत्र के चौक माफी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पहुँचकर कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया, इससे पहले उन्होंने शिव मंदिर में भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर पूजा पाठ किया।इसके बाद वे स्वायल टेस्टिंग लैब में लग रहे ग्रेनाइट पत्थर की गुणवत्ता को परखते हुए निर्माण में तेजी लाने और जल निकासी आदि व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए आगामी जुलाई माह तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात प्रशासनिक भवन से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पैदल चलकर  वहां पर बन रहे फार्मर हॉस्टल के प्रस्तावित भवन का भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण के साथ ही भवन के नक्से की भी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने एवं उनकी खुशहाली के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर सम्भव मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से उन्हें खेती की नई नई तकनीकी के साथ उन्नतिशील बीज एवं खाद उपलब्ध कराने के साथ ही मौसम की सटीक भविष्यवाणी के आधार पर मौसम के अनुकूल खेती करने, बाजार की दृष्टि से उपजाऊ एवं लाभकारी फसल को उगाकर समृद्ध बनाना, नई तकनीकी से जोड़कर प्रशिक्षित करने,पशुपालन,मत्स्य पालन के साथ ही अन्य लाभकारी तकनीकी से प्रशिक्षित कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित कराना ताकि किसानी से विमुख हो चुके किसानों को पुनः खेती की ओर उन्मुख करते हुए उनकी आय दूना करते हुए उन्हें खुशहाल बनाना ही कृषि विज्ञान केंद्रों का मुख्य उद्देश्य है।

गोरखपुर जनपद के यह दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र है जिसका कार्यक्षेत्र में आसपास के दस विकासखण्ड लाभान्वित होंगे,यहां किसानों को मुफ्त आवास एवं भोजन उपलब्ध कराकर प्रशिक्षित करने के लिए किसान हॉस्टल का भी निर्माण शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बड़े जनपदों में दो एवं छोटे जनपदों में एक एक कृषि विज्ञान केंद्रों का निर्माण किया जाना है जिसमें अब तक केंद्र सरकार 20 केंद्र मंजूर कर चुकी है।

कृषि विज्ञान केंद्र के निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने बढ़या चौक के ग्राम प्रधान मृत्युंजय सिंह के आवास पर भाजपा एवं हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी,लोकसभा के प्रत्याशी रहे उपेंद्र दत्त शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, हिन्दु युवा वाहिनी के जिला संयोजक रमाकांत निषाद,जिलामहामंत्री विजय शंकर यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह,नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन गंगा जायसवाल,महेंद्र मिश्रा,मकसूदन मिश्रा,पवन वर्मा,अमित सिंह मोनू,शशि सिंह समेत क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,भाजपा,हियुवा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही साथ ही कैपियरगंज के उपजिलाधिकारी विनोद सिंह,तहसीलदार चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी भारी संख्या में पुलिस बल मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहे।

News Reporter
error: Content is protected !!