; अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का छठा दिन - Namami Bharat
अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का छठा दिन

लखनऊ, 1 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का छठा दिन होनहार बाल खिलाड़ियों के नाम रहा, जिन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा अपनी-अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचाया  । ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ में आज सेमीफाइनल मैच खेले गये,। आई.एस.सी.एल.-2023 के सेमीफाइनल मैचों में पहला मुकाबला आज सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर बाल भवन इण्टरनेशनल स्कूल, दिल्ली एवं एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा के बीच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग काँटे के मुकाबले में  पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम 16.1 ओवरों में सभी 10 विकेट गंवाकर मात्र 74 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में, 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल भवन इण्टरनेशनल स्कूल की टीम भी एस्टर के गेंदबाजों के समक्ष दबाव में नजर आई। बाल भवन इण्टरनेशनल स्कूल, दिल्ली ने 14.5 ओवरों में 79 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। बाल भवन के खिलाड़ी प्रिंस राना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

            मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदार पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में भी अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड एवं ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार के बीच कड़ी टक्कर हुई। जीजीपीएस पटना ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड 20 ओवरों 7 विकेट खोकर 190 रन बनाये। इसके जवाब में, जीजीपीएस पटना की शुरूआत अच्छी नहीं और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जीजीपीएस की  पूरी टीम 19.1 ओवरों में 148 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड 42 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

News Reporter
error: Content is protected !!