तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं का अपमान - कृषणा राज
- Written by Namamibharat Reporter
- Published in Politics
- 0 comments
गोंडा, "तीन तलाक तो महिलाओं का अपमान है, इसको सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है। हमारी पार्टी तो इस मुद्दे को उठाती रहती है, महिला घर की मुखिया होती है सम्मानित होती है, उसके दिल को इस तरह दो मिट में तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है.......!!" यह बात यूपी के गोण्डा ज़िले में आज केंद्र सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृषणाराज ने मीडिया से मुखातिव होते हुए एक सवाल के जवाब में कहा।
केंद्रीय मंत्री आज शहर के श्री रामलीला मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित स्वाभिमान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। भाजपा सांसद साक्षी महाराज के चार बीवी 40 बच्चे वाले ब्यान पर किये गए प्रश्न के जवाब में मंत्री बोली कि उनसे पूछिये तो बेहतर होगा..... वे बोलीं कि ये मेरा कोई चिंतन नहीं है, ये मेरा कोई विषय नहीं है..... उनका अपना मंच है, उनकी अपनी बात है, उनके अपने विचार हैं।
नोटबंदी का जनविरोध न होने के बावजूद भी विपक्षी नेताओं द्वारा इतना विरोध क्यों होने के प्रश्न पर कृषणाराज बोलीं कि कष्ट उन्हें ज्यादा है जिनका कालाधन निकल रहा है, जनता तो खुश है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको एक बराबर करने का काम किया है, उन्होंने समरसता कायम किया है। उत्तर प्रदेश में भी भारत की तरह कमल खिलने का दावा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री बोलीं कि इसी से सारे वो विपक्षी जो एक दूसरे के धुर विरोधी थे इस तरह इकट्ठे हो रहे हैं जैसे जब विपत्ति आती है तो सारे एक घाट पर इकट्ठा हो जाते हैं। सपा में पिता-पुत्र व चाचा-भतीजे में चल रहे सत्तायुद्ध पर मुलायम सिंह यादव की तरफ इशारा करते हुए मंत्री कृष्णराज ने अपने भाषण में उन्हें धृतराष्ट्र बताया....इस सवाल पर वे पत्रकारों से ही बोलीं की ये तो आप सब समझ ही रहे हैं....उन्होंने कहा कि आप महाभारत पढ़ लीजिये जान जाएंगे।
Latest from Namamibharat Reporter
- देश को शिक्षा के साथ संस्कार परोस रहा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय- महामहिम सत्यपाल मलिक
- पत्रकार मर्डर मिस्ट्री में मास्टर मांइड की भूमिका आ रही है सामने
- क्या डिजिटल दुनिया में सुरक्षित हैं ?
- नोटबंदी का फायदा उठा करोडों की ठगी, ठग गिरफ्तार
- विहिप के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे का बयान